Samachar Nama
×

Rajasthan Vaccination:कोवीशील्ड का स्लॉट दिखा कर लगाई कोवैक्सिन,लोग हुए नाराज

टीकाकरण को लेकर हर दिन कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता ही रहता है। कभी टीको को लेकर भ्रान्ति फैलाई जाने की खबर मिलती है, तो कभी टीको की कमी को लेकर खबरे बाजार में घूमती रहती है। खैर इन सबके बीच टीकाकरण जारी है। जोधपुर में आज बुधवार को करीब आठ दिन के
Rajasthan Vaccination:कोवीशील्ड का स्लॉट दिखा कर लगाई कोवैक्सिन,लोग हुए नाराज
टीकाकरण को लेकर हर दिन कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता ही रहता है। कभी टीको को लेकर भ्रान्ति फैलाई जाने की खबर मिलती है, तो कभी टीको की कमी को लेकर खबरे बाजार में घूमती रहती है। खैर इन सबके बीच टीकाकरण जारी है। जोधपुर में आज बुधवार को करीब आठ दिन के बाद 18+ वाले लोगो को टीकाकरण शुरू हुआ। इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। लेकिन अजीब बात तो तब हुई जब कोवीशील्ड लगवाने के लिए काफी दूरी से पहुंचे लोगो और सेंटर पर कोवैक्सिन के टीके की होने की जानकारी मिली। ऐसे में कुछ युवा तो वापस लौट गए। दरअसल, मंगलवार शाम को जब 18+ का टीकाकरण की बुकिंग शुरू हुई तो इस दौरान कई युवाओं ने स्लॉट बुक करवा लिया। इस दौरान करीब 8 हजार स्लॉट बुक किये गए। अगली सुबह से ही टीकाकरण सेंटर युवा तादाद के साथ खचाखच भर गए। कुछ युवा सीधे सेंटर पर बिना बुकिंग के पहुंचे तो उन्हें ये कह कर वापस भेज दिया गया की टीका सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग वालों को ही लग रहा हैं।इस दौरान 18 से 44 के लिए कोवैक्सिन का ही स्लॉट के उपलब्ध होने की जानकारी मिली। मंडोर बूथ पर कोवीशील्ड लगावाने पहुंचे युवाओं ने जब इसका विरोध किया तो अधिकारियों ने उनकी समझाइश की कोशिश की। इस दौरान कुछ युवाओ ने तो वैक्सीन लगवा लो तो वहीँ कुछ ने थोड़े समय बाद वैक्सीन लगवाने की बात कही। EU contract for 300 million corona vaccines from Pfizer ...वैसे तो खैर एक वैक्सीन की बात कहकर दूसरी वैक्सीन लगाना गलत है। लेकिन फिर भी लोग इस बात का ख्याल रखे की वैक्सीन की कमी से देश जूझ रहा है और ऐसे में यदि हो वैक्सीन उपलब्ध है उसका प्रयोग किया जाना चाहिए। Clinical trials for coronavirus vaccine begin at ...

 

Share this story