Samachar Nama
×

आजीवन बैन झेल रहे हिंदू खिलाड़ी को पीसीबी ने दी सलाह, क्रिकेट खेलनी है तो करना होगा ये काम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। फिक्सिंग के चलते आजीवन बैन झेल रहे पाकिस्तान के हिंदू खिलाड़ी दानिश कनेरिया को पीसीबी ने सलाह दी है और बताया है कि अगर उन्हें क्रिकेट से जुड़ना है तो क्या करना होगा।बता दें कि पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया बैन झेल रहे हैं, पर खिलाड़ी पीसीबी से दरखास्त कर रहा है कि
आजीवन बैन झेल रहे हिंदू  खिलाड़ी को पीसीबी ने दी सलाह, क्रिकेट खेलनी है तो करना होगा  ये काम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। फिक्सिंग के चलते आजीवन बैन झेल रहे पाकिस्तान के हिंदू खिलाड़ी दानिश कनेरिया को पीसीबी ने सलाह दी है और बताया है कि अगर उन्हें क्रिकेट से जुड़ना है तो क्या करना होगा।बता दें कि पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया बैन झेल रहे हैं, पर खिलाड़ी  पीसीबी से दरखास्त कर रहा है कि उसके ऊपर से लगा बैन हटा दिया जाए ताकि वह क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे पाए।

ENG vs WI: पहले टेस्ट मैच में उड़ रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
आजीवन बैन झेल रहे हिंदू  खिलाड़ी को पीसीबी ने दी सलाह, क्रिकेट खेलनी है तो करना होगा  ये काम पीसीबी ने कहा कि अगर वह क्लब या घरेलू स्तर पर खेलना चाहते हैं तो उन्हें इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड से अपील करनी चाहिए। बता दें कि दानिश कनेरिया पर 2012 से बैन लगा है । अब फिर से क्रिकेट तो नहीं खेल पाएंगे लेकिन आजीविका कमाने के लिए क्रिकेट गतिविधिया शुरु करना चाहते हैं । पीसीबी ने इसको लेकर कहा कि वह ज्यादा कुछ नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें सजा ईसीबी ने दी थी ।

Eng vs WI :कप्तान बेन स्टोक्स ने दमदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड की कराई वापसी

आजीवन बैन झेल रहे हिंदू  खिलाड़ी को पीसीबी ने दी सलाह, क्रिकेट खेलनी है तो करना होगा  ये काम पीसीबी ने इसको लेकर कहा कि ईसीबी भ्रष्टाचार रोधी संहिता का अनुच्छेद 6.8 इस मामले में लागू है जिसे साफ लिखा है कि भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के प्रमुख, जिसने एक खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया है उसके पास खिलाड़ी को भाग लेने की अनुमति देने का अधिकार है। इसलिए आपको ईसीबी से अपील की सलाह दी जाती है।

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी बोला, आईपीएल के बिना अधूरा है क्रिकेट का कैलेंडर
आजीवन बैन झेल रहे हिंदू  खिलाड़ी को पीसीबी ने दी सलाह, क्रिकेट खेलनी है तो करना होगा  ये काम गौरतलब है कि दानिश कनेरिया पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैच फीक्सिंग में लिप्त होन की वदजह से क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा दिया था । दानिश कनेरिया को काउंटी क्रिकेट खेलते हुए फिक्सिंग मामले में फंसे थे। दानिश कनेरिया ने खुद स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने ऐसा किया है और इस वजह से उन पर बड़ी कार्यवाही हुई ।आजीवन बैन झेल रहे हिंदू  खिलाड़ी को पीसीबी ने दी सलाह, क्रिकेट खेलनी है तो करना होगा  ये काम

Share this story