Samachar Nama
×

पौष माह में पड़ेंगे ये बड़े व्रत त्योहार

हिंदू धर्म के मुताबिक पौष माह पंचांग का दसवां महीना माना जाता हैं जो इस साल 13 दिसंबर यानी आज से प्रारंभ हो गया हैं। इस माह का अंत 10 जनवरी को होगा। आम बोलचाल की भाषा में इसे पूष का महीना कहा जाता हैं। इस माह में उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ती हैं धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं। इस माह में कई बड़े व्रत त्योहार पड़ते हैं।
पौष माह में पड़ेंगे ये बड़े व्रत त्योहार

हिंदू धर्म के मुताबिक पौष माह पंचांग का दसवां महीना माना जाता हैं जो इस साल 13 दिसंबर यानी आज से प्रारंभ हो गया हैं। इस माह का अंत 10 जनवरी को होगा। आम बोलचाल की भाषा में इसे पूष का महीना कहा जाता हैं। इस माह में उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ती हैं धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पौष माह में कौन कौन से बड़े व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं तो आइए जानते हैं।पौष माह में पड़ेंगे ये बड़े व्रत त्योहार

15 दिसंबर संकष्टी चतुर्थी—
आपको बता दें कि पौष महीने में 15 दिसंबर को संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत और सौभाग्य व्रत पड़ रहा हैं इस दिन श्री गणेश की विशेष आराधना की जाती हैं।

16 दिसंबर धनु संक्राति—
पौष माह की शुरूआत में 16 दिसंबर को सूर्य का धनु राशि में गोचर होगा। इसी दिन से खरमास भी प्रारंभ हो रहा हैं।

19 दिसंबर त्रयोदशी प्रदोष व्रत—
पौष माह में कालाष्टमी 19 दिसंबर को मनाई जाएगी वही काल भैरव के भक्त इस दिन उपवास रख विशेष पूजा करते हैं।पौष माह में पड़ेंगे ये बड़े व्रत त्योहार

21 दिसंबर श्री पार्श्वनाथ जयंती—
पौष माह में 21 दिसंबर को श्री पार्श्वनाथ जयंती मनाई जाएगी। भगवान पार्श्वनाथ जैन धर्म के 23वें तार्थंकर हैं।

22 दिसंबर सफला एकादशी—
पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी हैं इस दिन विष्णु जी की पूजा की जाती हैं।

24 दिसंबर मासिक शिवरात्रि—
पौष माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती हैं, पौष माह में मासिक शिवरात्रि 24 दिसंबर को पड़ रही हैं।

25 दिसंबर क्रिसमस—
क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता हैं। 2019 में यह तिथि पौष मास के अंतर्गत पड़ रही हैं।पौष माह में पड़ेंगे ये बड़े व्रत त्योहार

26 दिसंबर पौष अमावस्या—
पौष अमावस्या 26 दिसंबर को हैं, पौष माह में इस दिन को पितृदोष, कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए भी इस दिन व्रत रखने के साथ पूजा की जाती हैं।

6 जनवरी पौष पुत्रदा एकादशी—
पौष मास की शुक्ल एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी कहते हैं इस दिन उपवास रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती हैं।

10 जनवरी पौष पूर्णिमा—
पौष पूर्णिमा का उपवास नववर्श 2020 में 10 जनवरी को पड़ रहा हैं।पौष माह में पड़ेंगे ये बड़े व्रत त्योहार

हिंदू धर्म के मुताबिक पौष माह पंचांग का दसवां महीना माना जाता हैं जो इस साल 13 दिसंबर यानी आज से प्रारंभ हो गया हैं। इस माह का अंत 10 जनवरी को होगा। आम बोलचाल की भाषा में इसे पूष का महीना कहा जाता हैं। इस माह में उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ती हैं धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं। इस माह में कई बड़े व्रत त्योहार पड़ते हैं। पौष माह में पड़ेंगे ये बड़े व्रत त्योहार

Share this story