Samachar Nama
×

Parthiv Patel:धोनी की वजह से खत्म हुआ करियर, 18 साल में टीम इंडिया से होते रहे अंदर-बाहर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। पार्थिव पटेल ने 17 साल की उम्र में सौरव गांगुली की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच खेला था लेकिन उनका करियर वैसा नहीं रहा जिसकी उम्मीद की गई थी। AUS vs IND: टेस्ट सीरीज
Parthiv Patel:धोनी की वजह से  खत्म हुआ करियर,  18 साल  में टीम इंडिया से होते रहे अंदर-बाहर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। पार्थिव पटेल ने 17 साल की उम्र में सौरव गांगुली की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच खेला था लेकिन उनका करियर वैसा नहीं रहा जिसकी उम्मीद की गई थी।

AUS vs IND: टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली ने खुद मानी ये बात

Parthiv Patel:धोनी की वजह से  खत्म हुआ करियर,  18 साल  में टीम इंडिया से होते रहे अंदर-बाहर पार्थिव पटेल को 18 साल के क्रिकेटर में करियर में ज्यादा मौके नहीं मिले। वह टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे । भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के आने के बाद पार्थिव पटेल टीम की दूसरी पसंद बन गए थे। इसलिए माना जाता है कि महेंद्र सिंह धोनी की वजह से ही पार्थिव पटेल करियर खत्म हुआ।

AUS vs IND:आखिरी T2OI मैच में इस वजह से टीम इंडिया पर लगा फाइन, विराट ने स्वीकार किया जुर्म

Parthiv Patel:धोनी की वजह से  खत्म हुआ करियर,  18 साल  में टीम इंडिया से होते रहे अंदर-बाहर हालांकि पार्थिव पटेल ने हमेशा इस बात को स्वीकार किया है कि वह धोनी को दोष नहीं दे सकते हैं क्योंकि उन्हें और दिनेश कार्तिक को धोनी से पहले टीम में अपनी जगह पक्की करने के मौके मिले थे। पार्थिव पटेल साल 2018 में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद वापसी नहीं कर सके। उन्होने आखिरी वनडे मैच 2012 में खेला था।

AUS vs IND: ODI और T20I के बाद अब खेली जाएगी TEST सीरीज, जानिए Full Schedule

Parthiv Patel:धोनी की वजह से  खत्म हुआ करियर,  18 साल  में टीम इंडिया से होते रहे अंदर-बाहर टेस्ट क्रिकेट से करियर का आगाज करने वाले पार्थिव पटेल ने 65 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी-20 मैच शामिल हैं। बता दें कि पार्थिव पटेल टीम इंडिया से बाहर होने के बाद आईपीएल में सक्रीय रहे। आईपीएल के 13 वें सीजन में वह आरसीबी का हिस्सा थे ।हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौके नहीं मिले। टीम इंडिया में फिर से वापसी की उम्मीद भी पार्थिव पटेल के लिए खत्म सी हो गई थी और इ्सलिए उन्हें अंत में संन्यास का फैसला लेना ही सही समझा।Parthiv Patel:धोनी की वजह से  खत्म हुआ करियर,  18 साल  में टीम इंडिया से होते रहे अंदर-बाहर

Share this story