Parth Samthaan: ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के सेट पर चुप चुप से रहते है पार्थ समथान
छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में अनुराग का किरदार निभाने वाले अभिनेता पार्थ समथान पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बने हुए है। पार्थ समथान को लेकन कई तरह की खबरें सामने आ रही है। बीते दिनों खबरें सामने आई थी कि पार्थ समथान टीवी शो कसौटी जिंदगी के 2 को छोड़ रहे है। इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि अभिनेता के निजी कारणों की वजह से शो को छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि शो की निर्माता एकता कपूर ये चाहती है कि पार्थ समथान इस शो को छोड़कर ना जाए वो उनको रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन पार्थ अब इस शो को छोड़कर जाना चाहते है।
पार्थ समथान इन दिनों अपनी बाकी शूटिंग को पूरा कर रहे है लेकिन आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि वो सेट पर किसी से भी बात नहीं कर रहे हैं। टेलीचक्कर ने सूत्र के हवाले से लिखा कि पार्थ समथान सेट पर आते तो है लेकिन वो इस दौरान किसी से बात नहीं करते है। खबरों के अनुसार पिछले शुक्रवार को पार्थ समथान अपने हिस्से की शूटिंग करने वाले थे लेकिन वो उस दिन सेट पर नहीं आए थे।
गणोश चतुर्थी की वजह से शनिवार और रविवार को सभी लोगों की छुट्टी थी। छुट्टी के बाद जब सब लोग वापस सेट पर आए तो पार्थ समथान भी आए। यहां पर उन्होंने अपना शॉट पूरा किया और चले गए उन्होंने किसी से बात नहीं की। इससे ये अब साफ हो गया है कि पार्थ समथान ने पूरी तरह से शो को छोड़ने का मन बना लिया है इसकी वजह वो अब बाकी लोगों से दूरी बनाना चाह रहे हो।
पार्थ के जाने के बाद मेकर्स ने इस शो के लिए नई तैयारी शुरू कर ली दी है। आई खबरों में ये कहा जा रहा है कि हो सकता है कि अगले एपिसोड में दिखाया जाए कि अनुराग के किरदार का एक्सीडेंट हो जाए या फिर किसी डील की वजह से विदेश चला जाएद्य। वैसे मेकर्स पार्थ समथान का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं।
Arjun Kapoor troll सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर को यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी, जाने मामला
ए.आर. रहमान ने किया फिल्म ‘अटकन चटकन’ का निर्माण जल्द होगी जी5 पर रिलीज
SSR Death Case: ड्रग एंगल सामने आते ही रिया सहित इन लोगों के लिए जाएंगे ब्लड सैंपल, केस दर्ज

