Samachar Nama
×

बच्चों के सामने कभी न करें लड़ाई झगड़ा, पड़ता है बुरा असर

कई मां बाप बच्चों के सामने लड़ाई झगड़ा करते हैं, ऐसा करने से घर का माहौल तो खराब होता ही है साथ ही बच्चों में चिड़चिड़ापन,अपशब्द बोलना, बड़ो का असम्मान करने जैसी कई बुरी आदतें जन्म ले लेती है।
बच्चों के सामने कभी न करें लड़ाई झगड़ा, पड़ता है बुरा असर

यह तो हम सभी जानते हैं कि परिवार बच्चों की प्रथम पाठशाला हैं। यह वो जगह हैं जहां बच्चा हर अच्छी बुरी बात सिखता और ग्रहण करता है। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बच्चों की अच्छी बुरी आदतों के पीछे कहीं ना कहीं उनका परिवार व माता—पिता जिम्मेदार होते हैं।

बच्चों के सामने कभी न करें लड़ाई झगड़ा, पड़ता है बुरा असर

बच्चे जिस तरह का एनवायरमेंट घर में देखते हैं वो उसी तरह की बातों और व्यवहार को अपने जीवन में उतारते हैं या सीखते हैं । कई बार पेरेंट्स बच्चों के सामने जाने—अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनका बच्चों के मन में बुरा व गहरा असर पड़ता है जिसमें खासतौर पर माता—पिता का आपसी झगड़ा ,तनाव , इत्यादि शामिल हैं।

बच्चों के सामने कभी न करें लड़ाई झगड़ा, पड़ता है बुरा असर

ना करें यह गलती
माता—पिता को चाहिए कि घर में बच्चों के सामने ऐसी कोई बात न करें जिससे उनके उप पर गहरा असर होता हो खासतौर पर एक दूसरे को अपशब्द ना कहें, एक दूसरे का सम्मान करें, एक दूसरे के मां बाप को न कहें गलत शब्द, हाथापाई या मारपीट ना करें। इस तरह की गलतियां बच्चों के दिल व दिमाग को अन्दर तक कचोट कर रख देती हैं। ऐसे में माता पिता इस तरह का बर्ताव बच्चों के सामने ना करें ।

बच्चों के सामने कभी न करें लड़ाई झगड़ा, पड़ता है बुरा असर

 

बच्चों पर पड़ते हैं ये बुरे प्रभाव
बच्चों में ऐसी परिस्थिति में गुस्सा करने की भावना बढ़ जाती है ,बच्चे आक्रामक व्यवहार करने लगते हैं। साधारण बात को भी चिल्लाकर करते हैं। ऊंची आवाज में बात करते हैं। कई बार बच्चे गुस्से में पेरेंट्स पर हाथ भी उठा देते हैं। शुरुआत में बच्चे पेरेंट्स की लड़ाई में किसी की तरफ नहीं होते पर जैसे-जैसे वो बड़े होते हैं। वो किसी एक का पक्ष लेकर लड़ाई में शामिल हो जाते हैं।

बच्चों के सामने कभी न करें लड़ाई झगड़ा, पड़ता है बुरा असर

कई मां बाप बच्चों के सामने लड़ाई झगड़ा करते हैं, ऐसा करने से घर का माहौल तो खराब होता ही है साथ ही बच्चों में चि​ड़चिड़ापन,अपशब्द बोलना, बड़ो का असम्मान करने जैसी कई बुरी आदतें जन्म ले लेती है। बच्चों के सामने कभी न करें लड़ाई झगड़ा, पड़ता है बुरा असर

Share this story