Samachar Nama
×

Parama ekadashi 2020: परमा एकादशी पर इस तरह करें व्रत, जानिए क्या है महत्व

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही खास माना जाता हैं एकादशी तिथि जगत के पालनहार श्री विष्णु की प्रिय तिथियों में से एक मानी जाती हैं यह एकादशी अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की तिथि को पड़ती हैं वैसे तो इस एकादशी का महत्व अपने आप में ही कई व्रतों के फल के
Parama ekadashi 2020: परमा एकादशी पर इस तरह करें व्रत, जानिए क्या है महत्व

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही खास माना जाता हैं एकादशी तिथि जगत के पालनहार श्री विष्णु की प्रिय तिथियों में से एक मानी जाती हैं यह एकादशी अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की तिथि को पड़ती हैं वैसे तो इस एकादशी का महत्व अपने आप में ही कई व्रतों के फल के बराबर होता हैं मगर यह एकादशी इस बार अधिकमास में पड़ने के कारण इसका और भी महत्व बढ़ गया हैंParama ekadashi 2020: परमा एकादशी पर इस तरह करें व्रत, जानिए क्या है महत्व मान्यताओं के मुताबिक अगर जातक इस एकादशी का व्रत पूरे विधि विधान से करता हैं तो उसे श्री विष्णु की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होती हैं साथ ही मनुष्य को दुर्लभ सिद्धियों की प्राप्ति भी हो जाती हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि परमा एकदशी के दिन स्वर्ण दान, विद्या दान, अन्न दान, भूमि दान और गौदान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं तो आज हम आपको परमा एकादशी का व्रत और महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं। Parama ekadashi 2020: परमा एकादशी पर इस तरह करें व्रत, जानिए क्या है महत्वपरमा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं। सूर्य देव को जल अर्पित करें। फिर पितरों का श्राद्ध करें। इसके बाद श्री विष्णु की पूजा अर्चना करें। परमा एकादशी की कथा सुनें। विष्णु जी की आरती और चालीसा का पाठ आ​ज के दिन जरूर करना चाहिए। इस दिन गरीबों को दान भी दिया जाता हैं ऐसे में इस दिन गरीबों को फल का दान कर सकते हैं। द्वादशी के दिन व्रत का पारण किया जाता हैं Parama ekadashi 2020: परमा एकादशी पर इस तरह करें व्रत, जानिए क्या है महत्वशास्त्रों के मुताबिक इस एकादशी के दिन का महत्व बहुत अधिक होता हैं इस दिन जातक अगर धार्मिक पुस्तकों, अनाज, फल, मिठाई का दान करता हैं तो उसे शुभ फल मिलता हैं साथ ही व्रत का पुण्य भी प्राप्त होता हैं इस दौरान यह ध्यान रखने वाली बात यह हैं कि जब आप किसी धार्मिक पुस्तक का दान कर रहे हैं तो उन्हें उसी को दान करें जिन्हें ईश्वर और धार्मिक पुस्तकों के प्रति आस्था हो।Parama ekadashi 2020: परमा एकादशी पर इस तरह करें व्रत, जानिए क्या है महत्व

 

Share this story