Samachar Nama
×

Rajasthan Panchayat Chunav 2020: जयपुर की 90 ग्राम पंचायतों से तस्वीर साफ, 596 प्रत्याशी मैदान में….

प्रदेश में गांव की सरकार चुनने के लिए पंच और सरपंचों के चुनावों को लेकर बिसात बिछने लगी है। पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी जनता का मन टटोलने में लगे हैं। जयपुर जिले की चार पंचायत समितियों की 90 ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। पंचायत
Rajasthan Panchayat Chunav 2020: जयपुर की 90 ग्राम पंचायतों से तस्वीर साफ, 596 प्रत्याशी मैदान में….

प्रदेश में गांव की सरकार चुनने के लिए पंच और सरपंचों के चुनावों को लेकर बिसात बिछने लगी है। पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी जनता का मन टटोलने में लगे हैं। जयपुर जिले की चार पंचायत समितियों की 90 ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। पंचायत समिति दूदू, माधोराजपुरा, बस्सी और जोबनेर की 89 ग्राम पंचायतों में 596 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं।

Rajasthan Panchayat Chunav 2020: जयपुर की 90 ग्राम पंचायतों से तस्वीर साफ, 596 प्रत्याशी मैदान में…. माधोराजपुरा पंचायत समिति की एक ग्राम पंचायत समिति बीतची में सरपंच और पंच निर्विरोध चुने गए हैं। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच भूरी देवी और वार्ड पंच को रिटर्निंग अधिकारी ने शपथ दिलाई है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूद पंचायत समिति की 19 ग्राम पंचायतों में सरंपच पद के लिए 93 प्रत्याशी, माधोराजपुरा में 18 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 102 प्रत्याशी, बस्सी पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में 250 सरंपच प्रत्याशी और जोबनेर पंचायत समितति की 22 ग्राम पंचायतों में 151 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।

Rajasthan Panchayat Chunav 2020: जयपुर की 90 ग्राम पंचायतों से तस्वीर साफ, 596 प्रत्याशी मैदान में….

जानकारी के अनुसार, इन ग्राम पंचायतों समितियों में 1321 उम्मीदवार वार्ड पंच के लिए चुनावी चेहरा है। प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 2 अक्टूबर को मतदान दल जयपुर से मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगा। इसके दूसरे दिन 3 अक्टूबर को सुबह 7.30 से 5.30 बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव से पहले उम्मीदवार जनता का दिल जीतने की कोशिश में लगे हैं। इस बार कोरोना महामारी का खतरा होने से केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हर प्रत्याशी और वोटर्स को करनी  होगी।

Read More…
Bihar Election dates: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में होंगे मतदान
Bharat Bandh today: कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, जानिए क्यों हो रहा प्रदर्शन

Share this story