Samachar Nama
×

श्रावण मास 2019: लग गए हैं पंचक, 5 दिन बिल्कुल भी न करें ये काम

आपको बता दें, कि पंचक लग गए हैं वही ऐसे में कुछ काम हैं जिन्हें करना वर्जित माना जाता हैं वही पंचक कल 19 जुलाई दोपहर बाद 2.57 बजे से शुरू हुए हैं, जो कि 24 जुलाई को तीसरे पहर 3.40 बजे समाप्त हो जाएगा। वही ज्योतिष की माने तो जब चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद,
श्रावण मास 2019: लग गए हैं पंचक, 5 दिन बिल्कुल भी न करें ये काम

आपको बता दें, कि पंचक लग गए हैं वही ऐसे में कुछ काम हैं जिन्हें करना वर्जित माना जाता हैं वही पंचक कल 19 जुलाई दोपहर बाद 2.57 बजे से शुरू हुए हैं, जो कि 24 जुलाई को तीसरे पहर 3.40 बजे समाप्त हो जाएगा। वही ज्योतिष की माने तो जब चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र के चारों ओर भ्रमण करता हैं तो पंचक लगता हैं वही इस काल को अशुभ माना जाता हैं इसलिए खास तौर पर सतर्कता की जरूरत होती हैं।श्रावण मास 2019: लग गए हैं पंचक, 5 दिन बिल्कुल भी न करें ये काम

वही इस बार पंचक सावन में लग रहे हैं, तो ऐसे में कां​वड़ियों को कांवड़ नहीं उठाना चाहिए। वही कांवड़ के दौरान लाया गया जल भगवान शिव पर चढ़ाया जाता हैं इसलिए इन दिनों में कांवड़ के साथ जल लेकर जाना उचित नहीं माना जाता हैं। वही पंचक में मृत्यु को शुभ नहीं माना जाता हैं ऐसी मान्यता हैं कि इस दौरान अगर किसी मनुष्य की मृत्यु हो जाती हैं तो घर के अन्य सदस्यों पर भी ऐसा ही संकट मंडराता रहता हैं वही यह भी मान्यता हैं कि जिस शख्स की मृत्यु पंचक में होती हैं, उसके दाह संकस्कार के समय पांच पुतले बनाकर उसका भी शव के साथ दाह संस्कार कर देना चाहिए।श्रावण मास 2019: लग गए हैं पंचक, 5 दिन बिल्कुल भी न करें ये काम

कहा जाता हैं कि पंचक काल में जिस वक्त घनिष्ठा नक्षत्र हो उस समय घर या कही पर लकड़ी, घास या फिर जलाने वाली वस्तुएं एकत्र नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आग लगने का भी भय रहता हैं वहीं जब पंचक शुरू हो तब किसी यात्रा से बचना चाहिए। खासकर दक्षिण दिशा की ओर यात्रा बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।श्रावण मास 2019: लग गए हैं पंचक, 5 दिन बिल्कुल भी न करें ये काम

Share this story