Samachar Nama
×

चाइनीज मोबाइल कंपनियों को टक्कर देने के लिए वापसी कर रही है ये मोबाइल कंपनी

आप सभी को पता होगा इंडियन मोबाइल मार्केट पर फिलहाल चाइनीज कंपनियों ने अपना दबदबा बना रखा है। हालांकि भारत में मोबाइल की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसके साथ ही कहीं ना कहीं मेड इन इंडिया स्मार्टफोन लगातार फेल ही होते दिख रहे हैं। बहरहाल इंडिया तो नहीं पर एक दूसरी
चाइनीज मोबाइल कंपनियों को टक्कर देने के लिए वापसी कर रही है ये मोबाइल कंपनी

आप सभी को पता होगा इंडियन मोबाइल मार्केट पर फिलहाल चाइनीज कंपनियों ने अपना दबदबा बना रखा है। हालांकि भारत में मोबाइल की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसके साथ ही कहीं ना कहीं मेड इन इंडिया स्मार्टफोन लगातार फेल ही होते दिख रहे हैं।

बहरहाल इंडिया तो नहीं पर एक दूसरी विदेशी कंपनी इस क्षेत्र में वापसी करने जा रही है। हम बात कर रहें पेनासोनिक कंपनी की। जिसने काफी समय से अपने मिड रेंज फोन भारत में नहीं उतारे हैं। आपको बता दें कि इसके अलावा अब कंपनी इंडिया में खुद ही डिस्ट्रीब्यूशन भी संभालेगी। कंपनी इस साल के अंत तक 15 नए मिड रेंज मॉडल पेश करने जा रही है।

चाइनीज मोबाइल कंपनियों को टक्कर देने के लिए वापसी कर रही है ये मोबाइल कंपनी
panasonic

इंडियन मोबाइल मार्केट के लो रेंज फोन सेगमेंट से बाहर निकलने के लिए जापान की पैनासॉनिक कॉर्पोरेशन भारत में फीचर और एंट्री लेवल स्मार्टफोन की बिक्री नहीं करेगी। कंपनी के प्रेसिडेंट मनीष शर्मा ने कहा कि प्राइस सेंसिटिव वैल्यू सेगमेंट से बाहर निकलने के बाद कंपनी का फोकस 7,000 रुपये से 14,000 रुपये के स्मार्टफोन सेगमेंट पर होगा, जो तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब पैनासॉनिक भारत में खुद डिस्ट्रीब्यूशन संभालेगी।

क्या है पेनासोनिक की नीति भारत में-

लो रेंज सेगमेंट में अभी कंपनी का मार्केट शेयर 5% के करीब है। खबरें ये भी हैं कि पैनासॉनिक इंडिया जैना ग्रुप के साथ पार्टनरशिप को खत्म कर सकती है। जैना ग्रुप पिछले चार साल में भारत में पैनासॉनिक हैंडसेट की बिक्री कर रहा था। इसका खुद का मोबाइल ब्रांड कार्बन भी है। पैनासॉनिक मोबाइल की मैन्युफैक्चरिंग थर्ड पार्टी कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी करती है।

जानकारी के मुताबिक, पैनासॉनिक दिवाली तक मार्केट में 15 नए मॉडल लेकर आएगी। इस बार कंपनी ऑफलाइन सेलिंग पर फॉकस करेगी, जिसके लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ज्यादा से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स को जोड़ा जाएगा। हालांकि इंडस्ट्री एनालिस्ट्स के मुताबिक पैनासॉनिक का प्रॉडक्शन लेवल मार्च के बाद गिरकर एक लाख फोन प्रति महीने रह गया था।
बहरहाल इस समय भारतीय मोबाइल कंपनियों को भी एक सुधार की जरूरत है। ताकि चाइनीज कंपनियों पर एक लगाम लगाया जा सके।

टेक्नोलोजी से जुड़ी ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 
अभी LIKE करें – समाचार नामा 

 

Share this story