Samachar Nama
×

Pakistan Vs Zimbabwe: पाक ने बनाया पहाड़ जैसा विशाल स्कोर,जमान ने ठोका दोहरा

जयपुर. पाकिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच पांच मैचों की सीरीज का आज चौथा मैच बुलवायों में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने आज ऐसा रिकॉर्ड बना दिया कि किसी भी टीम के लिए उसे तोडना मुश्किल होगा। गौरतलब है कि सीरीज के चौथे मैच में टॉस
Pakistan Vs Zimbabwe: पाक ने बनाया पहाड़ जैसा विशाल स्कोर,जमान ने ठोका दोहरा

जयपुर. पाकिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच पांच मैचों की सीरीज का आज चौथा मैच बुलवायों में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने आज ऐसा रिकॉर्ड बना दिया कि किसी भी टीम के लिए उसे तोडना मुश्किल होगा।

Pakistan Vs Zimbabwe: पाक ने बनाया पहाड़ जैसा विशाल स्कोर,जमान ने ठोका दोहरा

गौरतलब है कि सीरीज के चौथे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी उतरी पाक ने निर्धारित 50 ओवर में एक विकेट के नुकशान पर 399 रन बनाए है। और जिम्बाव्बे के सामने 400 रनों का पहाड जैसा लक्ष्य रखा है।

Pakistan Vs Zimbabwe: पाक ने बनाया पहाड़ जैसा विशाल स्कोर,जमान ने ठोका दोहरा

पाकिस्तान की तरफ से शुरूआत करने आए ओपनर इमाम उल हक और फखर जमान ने शानदार शुरूआत दी। इमाम उल हक ने 122 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में इमाम ने 8 चौके लगाए। वहीं दूसरी तरफ शानदार फॉर्म में चल रहे फखर जमान ने अपने वनडे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 156 बॉल पर 210 रन की शानदार पारी खेली है। जमान ने अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक लगाया है। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से पहला दोहरा शतक लगाने वाला खिलाड़ी भी बन गया है।

Pakistan Vs Zimbabwe: पाक ने बनाया पहाड़ जैसा विशाल स्कोर,जमान ने ठोका दोहरा

जमान ने अपनी इस पारी में 24 चौके और पांच छक्के लगाए है। जमान लगाातार इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। आपको बता दे कि जमान ने पाक में चैंमपिंयन ट्राफी के समय पर्दागण किया था। तभी से ही पाक में जमान अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

Pakistan Vs Zimbabwe: पाक ने बनाया पहाड़ जैसा विशाल स्कोर,जमान ने ठोका दोहरा

Pakistan Vs Zimbabwe: पाक ने बनाया पहाड़ जैसा विशाल स्कोर,जमान ने ठोका दोहरा
पाक का पहला विकेट इमाम उल हक के रूप में गिरा। इमाम का विकेट 304 रन के स्कोर बोर्ड पर गिरा था। इमाम के जाने के बाद आए आसिफ अली ने मात्र 22 गेदों पर अपना पचास पूरा किया। आसिफ अली ने 227.27 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए पचास रन बनाए। अपनी इस तुफानी पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। जिम्बाव्बे की तरफ से सिर्फ एक विकेट वसा​काडजा ने लिया है।

Share this story