Year 2021 में 10 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी Pakistan, भारत का भी करेगी दौरा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा साल 2021 के लिए पाकिस्तान टीम के शेड्यूल के बारे में बताया गया है। पीसीबी के प्रमुख एहसान मनी ने बताया है कि उनकी टीम इस साल 10 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी, वहीं टी 20 विश्व कप में भी शिरकत करेगी।
New Year 2021 में Team India के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये पांच क्रिकेटर
बता दें कि इस बार टी 20 विश्व कप की मेजबानी भारत करने वाला है और ऐसे में पाकिस्तान को मैच खेलने के लिए भारत दौरा करना होगा।पीसीबी की माने तो साल 2021 में 10 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। बता दें कि पाकिस्तान टीम को इस दौरान नौ टेस्ट, 20 वनडे और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने होंगे।
इस कार्यक्रम के हिसाब से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इस बार पूरी तरह से साल भर ही व्यस्त रहने होगा। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा यह भी बताया गया है कि टी 20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी, वहीं इसके बाद इंग्लैंड को भी पाकिस्तान का दौरा करना होगी।
New Year 2021 में क्रिकेट के इन तीन बड़े टूर्नामेंट का फैंस को रहेगा इंतेजार
बता दें कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करने के बाद पाकिस्तान टी 20 विश्व कप के लिए भारत का दौरा करेगी। बता दें कि टी 20 विश्व कप अक्टूबर – नवंबर में होना प्रस्तावित है। वैसे इस साल टी 20 विश्व कप के अलावा एशिया कप का आयोजन भी श्रीलंका की मेजबानी में होना है।
AUS vs IND: तीसरे टेस्ट में David warner के खेलने पर संशय, कंगारू टीम की बढ़ सकती है मुसीबत
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट काफी ज्यादा प्रभावित रहा । यहां तक की कई सीरीज और टूर्नामेंट को स्थगित भी करना पड़ा।यही वजह है कि इस साल सभी टीमों को काफी ज्यादा क्रिकेट खेलनी होगी और वह पूरे साल ही व्यस्त रहेंगी।

