Samachar Nama
×

Pakistan बोला-समझौतों का पालन करेंगे, भारत ने छोड़ी आतंक और वार्ता साथ-साथ नहीं की जिद

LOC पर हलचल के लिहाज से देखा जाए तो साल 2020 में पाकिस्तान ने 5133 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसके बावजूद अब भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बहाल कनरे की करने की कोशिश फिर से गति पकड़न लगी है। गुरुवार को जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट को लेकर पाकिस्तान ने कहा कि एलओसी और
Pakistan बोला-समझौतों का पालन करेंगे, भारत ने छोड़ी आतंक और वार्ता साथ-साथ नहीं की जिद

LOC पर हलचल के लिहाज से देखा जाए तो साल 2020 में पाकिस्तान ने 5133 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसके बावजूद अब भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बहाल कनरे की करने की कोशिश फिर से गति पकड़न लगी है। गुरुवार को जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट को लेकर पाकिस्तान ने कहा कि एलओसी और आसपास के सीमा क्षेत्र में सीजफायर से जुड़े समझौते का पालन वह करेगा। वहीं भारत ने भी आतंक और वार्ता साथ-साथ नहीं की जिद छोड़क पाकिस्तान के साथ शांति बहाल करने पर सहमति जताई है।

Pakistan बोला-समझौतों का पालन करेंगे, भारत ने छोड़ी आतंक और वार्ता साथ-साथ नहीं की जिद

बीते 8 साल में ऐसा पहली बार है जब दोनों देशों की सेनाओं ने कोई साझा बयान दिया है। इससे पहले साल 2013 में दोनों देशों की सेनाओं ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया था। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच गुरुवार को बातचीत हुई है। इस मीटिंग में तय हुआ कि दोनों ही देश 24-25 फरवरी की रात से उन सभी पुराने समझौते पर फिर से अमल करेंगे। दोनों ही देश 24-25 फरवरी की रात से उन सभी पुराने समझौतों पर फिर से अमल करेंगे।

Pakistan बोला-समझौतों का पालन करेंगे, भारत ने छोड़ी आतंक और वार्ता साथ-साथ नहीं की जिद

दोनों ही देशों के बीच 25 नवंबर 2003 की आधी रात से युद्धविराम लागू किया गया था। हालांकि, भारत की ओर से लगातार ये आरोप लगते रहे हैं कि पाकिस्तान युद्धविराम का उल्लंघन करता रहा है। कुछ दिन पहले भारत और चीन के बीच भी समझौता हुआ था। चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पेंगोंग लेक के फिंगर एरिया में शांति स्थापित करने के लिए सहमति बनी थी। इस समझौते के बाद दोनों ही देशों ने एलएसी से अपनी सेना को हटा लिया था।

Read More…
Gujarat Polls 2021: BJP के गढ़ गुजरात में जीत से उत्साहित CM केजरीवाल, सूरत में आज 7KM लंबा रोड शो
Bharat Bandh today: GST के प्रावधानों के विरोध में बंद, 1500 जगहों पर व्यापारियों का हल्ला बोल…

Share this story