Samachar Nama
×

अब बदल सकता है पाकिस्तान में क्रिकेट का भाविष्य और चमक सकती है खिलाड़ियों की किस्मत

पाकिस्तान को क्रिकेट से जुड़ी एक अच्छी ख़बर निकलकर मिली है। बता दें की पिछले नौ साल से इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की मेजबानी से वंचित पाकिस्तानी टीम के लिए आखिर अच्छी ख़बर आई गई। दरअसल सितंबर में पाकिस्तान विश्व एकादश की मेजबानी करेगा। ये भी पढ़ें : पहला वनडे मैच जीतने के बाद कुछ इस
अब बदल सकता है पाकिस्तान में क्रिकेट का भाविष्य और चमक सकती है खिलाड़ियों की किस्मत

पाकिस्तान को क्रिकेट से जुड़ी एक अच्छी ख़बर निकलकर मिली है। बता दें की पिछले नौ साल से इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की मेजबानी से वंचित पाकिस्तानी टीम के लिए आखिर अच्छी ख़बर आई गई। दरअसल सितंबर में पाकिस्तान   विश्व एकादश की मेजबानी करेगा।

ये भी पढ़ें : पहला वनडे मैच जीतने के बाद कुछ इस तरह से मौज-मस्ती कर रहे हैं कप्तान विराट

ख़बरों की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पंजाब प्रांत की सरकार द्वारा विश्व एकादश के साथ टी 20 सीरीज को मंजूरी देने की पुष्टि कर दी है। वैसे इसके अलावा श्रीलंका के संयुक्त अरब अमीरात के दौरान एक टी 20 मैच लाहौर में खेला जा सकता है, साथ ही नवंबर में वेस्टइंडीज भी पाकिस्तान दौरे पर आ सकती है।

ये भी पढ़ें: ”लाल बजरी के बादशाह” ने तीन साल बाद फिर हासिल कर लिया वही मुकाम

इससे जु़ड़ी तमाम जानकारी पीसीबी के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने यहां एक प्रेस वार्ता में दी है, बता दें की मार्च 2009 में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद करीब सभी देशों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। इसी बात के चलते पाक को अपने सभी घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलने पड़ रहे थे।

ये भी पढ़ें : आखिर किस बात का डर बना हुआ है टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को

सेठी ने कहा है कि ‘ यह बहुत बड़ी बात है, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर बड़े महीने हैं, यह बड़ा एजेंडा है और हमें तमाम लोगों की दुआ की जरुरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘ मैं अगले 72 घंटों में विश्व एकादश के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दूंगा, मेरा पास नाम हैं, पर इस समय में इतना कह सकता हूं, क्रिकेट खेलने वाले शीर्ष देशों के शीर्ष खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें : एक टि्वटर यूजर को भारतीय खिलाड़ी मिताली राज ने दिया ऐसा करारा जवाब, पढ़ लीजिए पूरी ख़बर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की 26 और 27 को लाहौर दौरा किया जाने की बात भी कही जा रही है। विश्व एकादश की टीम का चयन इंग्लैंड के एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के निदेशक फ्लॉवर करेंगे और इन मैचों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त होगा। आईसीसी ने इस दौरे प्रमुख रुप से समर्थन देने की बात कही है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story