Samachar Nama
×

BCCI पर पाकिस्तान की ओर से मंडराया ये संकट, क्रिकेट जगत में सन्नाटा

पाकिस्तान और बीसीसीआई के बीच मैच खेलने के को लेकर लंबा विवाद चल रहा है। और अब यह माना जा रहा है कि इसे एक नया रुख मिल सकता है ।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को लेकर एक नया कदम उठाने जा रहा है जो फिर से इनके विवाद को बड़ा सकता है , भारत पाकिस्तान
BCCI पर पाकिस्तान की ओर से मंडराया ये संकट, क्रिकेट जगत में सन्नाटा

पाकिस्तान और बीसीसीआई के बीच मैच खेलने के को लेकर लंबा विवाद चल रहा है। और अब यह माना जा रहा है कि इसे एक नया रुख मिल सकता है ।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को लेकर एक नया कदम उठाने जा रहा है जो फिर से इनके विवाद को बड़ा सकता है , भारत पाकिस्तान की बीच अन्य मैचों के भांति खेल संबंधी रिश्ते भी बिगड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें : महिला क्रिकेट विश्वकप : श्रीलंका को पस्त करने मैदान में उतरेगी भारत, सेमीफाइनल पर होंगी नजरें

बता दें की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से  मुआवजे से जुड़े मामले को आईसीसी निवारण समिति के सामने ले जाने का फैसला किया है । बता दें की पीसीबी ने यह फैसला भारत के क्रिकेट मैच ना खेलने के बाद लिया गया है , ख़बरों की माने तो पीसीबी बोर्ड अध्यक्ष शयरयार खान ने, कार्याकारी समिति के चेयरमैन नजम सेठी और मुख्या संचालन अधिकारी लुभान अहमद  पिछले महीने बर्घिगम और लंदन में इस पूरे मसले को लेकर तीन अलग अलग बैठकें भी खी थीं।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया के इस बड़े क्रिकेटर ने भारत के लिए कहे हैं ऐसे शब्द, जिन्हें कहने की हिम्मत आज तक किसी ने नहीं की 

और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था  को दो बैठकों में आईसीसी के मुख्यकारी रिचर्डसन भी मौजूद थे । और तीसरी बैठक में आईसीसी के चेयरमैन शंशाक मनोहर भी मौजूद थे। उस दौरान ही बीसीसीआई ने उन तीनों बैठकों में कहा  कि वे सरकार की बिना मंजूर की मैच नहीं खेल सकते हैं।

ये भी पढ़े : कोच से भी बड़कर ये बड़ा पद अनिल कुंबले के हाथ लगने जा रहा है 

दरअसल भारत सरकार दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होने की  वजह से मैच खेलने की अऩुमति नहीं दे रही है , और इसलिए पीसीबी को मुआवजा देने का सवाल पैदा नहीं होता है ।दूसरी तरफ पीसीबी के चेयरमैन ने कहा है कि बीसीसीआई को 2014 में हस्ताक्षर करने से पहले यह सोचना चाहिए था ।

ये भी पढ़़ें :  हार्दिक पाड्ंया ने दिनेश कार्तिक की पत्नी से किया ऐसा मजाक तब कार्तिक की पत्नी ने ऐसे दिया मुंह तोड़ जवाब!

ख़बरों में सूत्र के जरिए ये बात निकलकर सामने आई है , बीसीसीआई ने पीसीबी के साथ करार में छ सीरीज खेलने का वादा किया था , पर अब तक सीरीज नहीं खेली गई है, पीसीबी भी चेयरमैन ने यह भी स्पष्ट किया है, सीरीज ना खेलने के वजह से पीसीबी बीसीसीआई से 447 करोड़ का मुआवजा चाहता  है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story