हार के बाद पाक टीम की हो रही जमकर आलोचना, ऐसा कुछ कह रहे हैं पाक दिग्गज क्रिकेटर
भारतीय टीम से करारी हार बाद के पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान में टीम के खिलाड़ी को लेकर रोष है। पाक लोगों के चेहरे पर गुस्सा चढ़ा हुआ साथ ही टीम के द्वारा खेली गई खराब क्रिेकेट की वजह से उनमें जमकर रोष व्याप्त है । पाकिस्तान के लोगों के साथ वहां की कई नामी लोग अपनी टीम कोस रहे हैं।
पर टीम का आलोचना किए जाने वालों की लिस्ट में कई क्रिेकेटरों के नाम भी शामिल हो चुके हैं । बता दें की भारत के द्वारा 4 जून को पाक 124 रन की हार मिली थी , जिसे पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटरों ने काफी शर्मनाक और अपमानजनक करार दिया है। इस क्रम में पूर्व पाक कप्तान इमरान खान ने कहा है कि जीत और हार किसी भी खेल का हिस्सा है पर भारत के हाथों हम बिना संघर्ष के हार गए थे। यह बात हमारे लिए बहुत ही पीढ़ादायक है ।
इमरान खान का मानना है कि पाकिस्तान बेहतर क्रिेकेट प्रतिभा के बाद भी हम इस मामले भारत से बहुत पीछे रह गया है । यह हमारे लिए ऐसा वक्त है जिस पर हमे बेहद सोच समझकर गौर करना चाहिए । पाक क्रिकेटरों के इसी क्रम में राशिद लतीफ ने कहा है कि अगर पाक 15 खिलाड़ियों को भी मैदान में उतारता तो मुझे नहीं लगता की नतीजा कुछ और होता । दोनों टीमों की क्षमताओं में बहुुत ज्यादा फर्क है।
आलोचना करने वालों के क्रम में पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर भी इस क्रम में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से कौन है जो भला पहले स्पिनर से गेंदबाजी कराएगा। भारत को हराने का एक मात्र तरीका है विकेट लेकर उन्हें कम स्कोर पर आउट कर लेना ।
भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद देखिए कैसे प्रशंसकों ने मचाया लंदन में उत्पात, वीडियो देखें
ICC हर बड़े टूर्नामेंट में भारत- पाक का मैच सबसे पहले क्यों रखता है, ये है इसकी वजह
अरबों रुपए डकारने वाला भारत का ये भगोड़ा, विराट की पार्टी में क्या कर रहा था
दुनिया के लिए अब सचिन तेंदुलकर करने जा रहे हैं ये नेक काम
जब सहवाग ने किया कुछ ऐसा काम तब BCCI ने उन्हें यूं लताड़ा

