Samachar Nama
×

पाक को मिला दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज,जानिए कौन है वो

जयपुर.पाकिस्तान टीम हमेशा से खतरनाक गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। पाकिस्तान की टीम में एक से एक खतरनाक गेंदबाज होते है। चाहे वो स्पिनर गेंदबाज की बात की जाए या तेज गेंदबाज की ।पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी और स्पिनर गेंदबाजी ने कई बार विपक्षी टीम को हराया है। पाकिस्तान में एक से एक उभरते
पाक को मिला दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज,जानिए कौन है वो

जयपुर.पाकिस्तान टीम हमेशा से खतरनाक गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। पाकिस्तान की टीम में एक से एक खतरनाक गेंदबाज होते है। चाहे वो स्पिनर गेंदबाज की बात की जाए या तेज गेंदबाज की ।पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी और स्पिनर गेंदबाजी ने कई बार विपक्षी टीम को हराया है। पाकिस्तान में एक से एक उभरते हुए गेंदबाज आते है। यदि पहले के जमाने की बात की जााए तो इमरान खान और वसीम अकरम जैसे दिग्गज खिलाडी हुए है।

पाक को मिला दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज,जानिए कौन है वो
Hasan-Ali

वहीं वर्तमान समय की बात की जाए तो पाक के पास विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबजों की जोडी है। वर्तमान समय में मौहम्मद आमिर और हसन अली है। हसन अली ने अपनी गेंदबाजी से सबकों अपना फैन बना लिया है।

पाक को मिला दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज,जानिए कौन है वो

वहीं पाकिस्तान में एक और ऐसा ही बॉलर मिला है। इस बॉलर की खोज पाक के पूर्व खिलाडी और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल ने की है। यह गेदबाज अपने दोनों हाथों से गेदंबाजी करता है।

पाक को मिला दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज,जानिए कौन है वो

जी हां हम बात कर रहे है हम्माद बेग की। हम्माद बेग की उम्र इस ​समय 13 साल की है। मीडिया​ रिपोर्टो के मुताबिक इंजमाम उल हक ने इस गेंदबाज को नेट पर गेंदबाजी के लिए बुलाया था।

पाक को मिला दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज,जानिए कौन है वो

इस गेंदबाज ने नेट में गेंदबाजी करने के बाद जियों टीवी से बात करते हुए कहा है कि पाक के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने मुझे गेंदबाजी करने के लिए बुलाया था। और दोनों हाथों से गेंदबाजी करने को कहा था। मैने इंजमाम उल हक के सामने दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी।  इसके लिए  उन्होंने मेरी तारिफ भी की।

Share this story