Samachar Nama
×

OTT : क्या तांडव ने बिगाड़ा ओटीटी का खेल

ओटीटी को भारत में काफी प्यार मिला है जिसकी सबसे बड़ी वजह ओटीटी पर रिलीज होने वाली बेहतर फिल्मे और वेब सीरीज को बताया जा रहा है। वही ओटीटी एक ऐसा माध्यम है जहा मेकर्स खुलकर अपनी काम को लोगो तक खुलकर रख सकते है। यही वजह है की ओटीटी काफी ज्यादा चर्चा में है।
OTT : क्या तांडव ने बिगाड़ा ओटीटी का खेल

ओटीटी को भारत में काफी प्यार मिला है जिसकी सबसे बड़ी वजह ओटीटी पर रिलीज होने वाली बेहतर फिल्मे और वेब सीरीज को बताया जा रहा है।  वही ओटीटी एक ऐसा माध्यम है जहा मेकर्स खुलकर अपनी काम को लोगो तक खुलकर रख सकते है।  यही वजह है की ओटीटी काफी ज्यादा चर्चा में है।  लेकिन पिछले कुछ वक्त से ओटीटी पर सेंसरशिप को लेकर काफी चर्चा सामने आ रही।  

OTT : क्या तांडव ने बिगाड़ा ओटीटी का खेल

वही सभी के मन में एक बड़ा सवाल है अगर ओटीटी पर सेंसरशिप लगती है तो क्या वही कंटेंट हमे देखने को मिलेगा जो पहले मिलता था।  इस सवाल का जवाब है नहीं।  हाल ही में रिलीज अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज तांडव को लेकर काफी तांडव देखने को मिला था।  इस वेब सीरीज पर हिन्दू धर्म की भावनाओ को आहात करने का गंभीर आरोप लगा है।  वही इस वेब सीरीज के बाद सरकार भी कड़े फैसले लेने पर मजबूर है।  

OTT : क्या तांडव ने बिगाड़ा ओटीटी का खेल

इस वेब सीरीज की रिलीज के बाद से कई विवाद देखने को मिले है जिसके चलते इस शो के मेकर्स पर भी कायर्वाही की गयी थी।  वही इस विवाद के चलते अब कई बड़ी वेब सीरीज की रिलीज रुक गयी है।  उन्ही में एक है ‘डी फॅमिली मैन’।  इस वेब सीरीज को फ़रवरी के महीने में अमेज़न प्राइम पर रिलीज होना था लेकिन ओटीटी को लेकर बढ़ते विवाद के चलते इस वेब सीरीज को रिलीज नहीं किया गया।  

OTT : क्या तांडव ने बिगाड़ा ओटीटी का खेल OTT : क्या तांडव ने बिगाड़ा ओटीटी का खेलवैसे ही बाकि मेकर्स भी अपने शो को लेकर काफी चिंतित नज़र आ रहे है।  ये कहना गलत नहीं होगा की तांडव के मेकर्स की एक गलती के चलते पुरे प्लेटफार्म को काफी नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है।  आप ओटीटी पर सेंसरशिप को लेकर तांडव को गुनहगार मानते है या फिर नहीं निचे कमेंट कर के जरूर बताए।  

 

Share this story