Samachar Nama
×

OTT पर कलाकारों को सही मौका मिलता है, ऐसा कहना है रसिका दुग्गल का

आप सभी ने मिर्जापुर वेब सीरीज जरूर देखी होगी जिसमें वीना त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग से सभी बेहद प्रभावित हुई थी. उस वेब सीरीज के अंदर बिना त्रिपाठी की अलग-अलग प्रकार की साजिशे करती हुई नजर आई थी. अब इनका हाल ही में नया वेब सीरीज आउट ऑफ लव का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है.
OTT पर कलाकारों को सही मौका मिलता है, ऐसा कहना है रसिका दुग्गल का

आप सभी ने मिर्जापुर वेब सीरीज जरूर देखी होगी जिसमें वीना त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग से सभी बेहद प्रभावित हुई थी. उस वेब सीरीज के अंदर बिना त्रिपाठी की अलग-अलग प्रकार की साजिशे करती हुई नजर आई थी. अब इनका हाल ही में नया वेब सीरीज आउट ऑफ लव का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है. 30 अप्रैल से यह वेब सीरीज आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रही है.Rasika Dugal: 'In any crisis, there is privilege involved'- Cinema express

इसको लेकर हाल ही में इन्होंने एक मीडिया से इंटरव्यू में बात की आउट ऑफ लव सीजन 2 के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी किरदार की वापसी होती है और इस सीजन में इन्होंने डॉक्टर मीरा कपूर का किरदार निभाया है. जिसकी जिंदगी दुश्वार कर दी गई है .दूसरे सीजन को लेकर इनका कहना है कि शुरुआत में डॉक्टर मेरा बहुत अच्छी जिंदगी जी रही है. लेकिन आकाश के आने के बाद में चीजें बदलने लगती हैं और फिर डॉक्टर मीरा को अपनी जिंदगी बचाने के लिए अलग-अलग रास्ते ढूंढने पड़ते हैं और मजबूरी के साथ ही इसमें आपको रिवेंज ड्रामा देखने को मिलने वाला है.OTT पर कलाकारों को सही मौका मिलता है, ऐसा कहना है रसिका दुग्गल का

वीना त्रिपाठी ने मिर्जापुर के लेकर भी काफी बात की और उन्होंने कहा कि कालीन भैया मुन्ना भैया और गुड्डू का जो किरदार है उनके ऊपर वेब सीरियल आधारित थी लेकिन इसमें असली खिलाड़ी कालीन भैया की पत्नी बिना त्रिपाठी ही निकलती है.DH Radio | The Lead: Rasika Dugal on her latest OTT release and the  pandemic | Deccan Herald

आगे इन्होंने बात करते हुए बताया कि फिर मुंह के अंदर ठुकराए जाने के बाद में वेब सीरीज या डिजिटल प्लेटफॉर्म के ऊपर ही आपको सही मौका मिलता है. काम करने का यहां पर आपको जो भी किरदार मिलते हैं आप उनको अच्छे से निभाते हैं तो लोगों के साथ ज्यादा इंटरेक्शन होता है. डिजिटल प्लेटफॉर्म की वजह से आर्टिस्ट को अपना टैलेंट दिखाने का मौका बेहतर तरीके से मिल पा रहा है.

Share this story