Samachar Nama
×

अजवायन की पोटली कर देगी हर बदन दर्द को छु , गर्दन की अकड़न का है सबसे बेहतरीन इलाज़

जयपुर । हम सभी अजवायन का सेवन करते हैं । यह भोजन का स्वाद बढ़ाने का काम करती है । पर यह कई सारे और भी गुण अपने अंदर लिए हुए होती है । इस बात का बहुत ही कम लोगों को पता है की अजवायन का सेवन ही नही बल्कि इसका सामन्या रूप से

जयपुर । हम सभी अजवायन का सेवन करते हैं । यह भोजन का स्वाद बढ़ाने का काम करती है । पर यह कई सारे और भी गुण अपने अंदर लिए हुए होती है । इस बात का बहुत ही कम लोगों को पता है की अजवायन का सेवन ही नही बल्कि इसका सामन्या रूप से भी इस्तेमाल करना बहुत ही लाभकारी होता है । अजवायन की पोटली कर देगी हर बदन दर्द को छु , गर्दन की अकड़न का है सबसे बेहतरीन इलाज़
जब भी हम सारा सारा दिन गर्दन को झुकाकर काम करते हैं तो गर्दन में ऐठन आजती है जीकसा दर्द असहनीय होता है इस दर्द को ठीक करने के लिए हम ना जाने किती दवाओ का सेवन करते हैं । अपर आपको आइसकारने की जरा भी जरूरता नहीं है । अजवायन की पोटली कर देगी हर बदन दर्द को छु , गर्दन की अकड़न का है सबसे बेहतरीन इलाज़
सर्दियों में गठिया से सूजन और दर्द काफी बढ़ जाते हैं। जोड़ों में दर्द होने पर 50 मि.ली. तिल के तेल में 10 ग्राम अजवायन डाल कर हल्की आंच पर उबालें। ठंडा होने पर इस तेल से मालिश करें। 20-20 ग्राम अजवायन और मेथी के दाने पीस कर एक पतले कपड़े में बांध कर एक पोटली बना लें। इस पोटली को तवे पर गर्म करके प्रभावित जगह पर सावधानी के साथ लगाएं।अजवायन की पोटली कर देगी हर बदन दर्द को छु , गर्दन की अकड़न का है सबसे बेहतरीन इलाज़
अजवाइन गर्दन के दर्द में बहुत फायदेमंद होती है| अजवाइन की एक पोटली बना लें| इस पोटली को तवे पर गर्म करके गर्दन पर इसका सेक करें| यह प्रयोग बहुत ही लाभकारी है|
यदि आपको कंधे में दर्द और अकड़न की परेशानी है तो अजवायन की पोटली बना कर उसको तवे पर गरम कर इसका मसाज कंधे पर रोजाना 15 मिनिट करें इससे आपको बहुत आराम मिलेगा ।

अजवायन की पोटली कर देगी हर बदन दर्द को छु , गर्दन की अकड़न का है सबसे बेहतरीन इलाज़
Lower-back pain is one of the top three reasons that Americans go to the doctor. But the solution can be a DIY project.

Share this story