Samachar Nama
×

Opposition Writes to PM:12 विपक्षी दलों ने लिखी मोदी को चिट्ठी,करी मुफ्त वैक्सीन की मांग

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। बार बार ऐसा आभास तो होता है की पीक आने वाला है लेकिन कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगते है। इसी बीच देश के कई विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के जरिये उन्होंने फ्री वक्सीनशन समेत केंद्र को कई
Opposition Writes to PM:12 विपक्षी दलों ने लिखी मोदी को चिट्ठी,करी मुफ्त वैक्सीन की मांग

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। बार बार ऐसा आभास तो होता है की पीक आने वाला है लेकिन कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगते है। इसी बीच देश के कई विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के जरिये उन्होंने फ्री वक्सीनशन समेत केंद्र को कई सुझाव दिए है।Opposition Writes to PM:12 विपक्षी दलों ने लिखी मोदी को चिट्ठी,करी मुफ्त वैक्सीन की मांग

इस चिट्ठी पर सोनिया गांधी ( कांग्रेस), एचडी देवगौड़ा (जेडी-एस), शरद पवार (एनसीपी), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), ममता बनर्जी (टीएमसी), एमके स्टालिन (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), अखिलेश यादव (सपा), फारूक अब्दुल्ला (जेकेपीए), तेजस्वी यादव (आरजेडी), डी राजा (सीपीआई) और सीताराम येचुरी (सीपीआई-एम) ने अपने दस्तखत किए हैं।

इस चिट्ठी में विपक्षी दलों ने कुल जमा 9 सुझाव दिए है जिनपर उनके अनुसार केंद्र को अमल करना चाहिएOpposition Leaders Write To PM Modi, Demand Free Mass Vaccination ...

  • घरेलू स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने को लेकर बात करते हुए पत्र में लिखा गया है की सरकार को अनिवार्य लाइसेंस की व्यवस्था को समाप्त कर देनी चाहिए।
  • कोरोना कालमे रोजगार के संकट को देखते हुए चिट्ठी में कहा गया है की सरकार जरुरतमंदो तक अनाज पहुंचाए ताकि कोई भी भूखा नहीं रहे।
  • वैक्सीन के मसले पर बातकरते हुए पत्र में लिखा गया है की सरकार को वैक्सीन के लिए हो बजट में आवंटित35 हजार करोड़ का इस्तेमाल करना चाहिए।Vaccines on trial: U.S. court separates fact from fiction | Science | AAAS
  • सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर भी पतरके हवाले से बात की गयी गयी है। इसमें कहागया है की सरकार को इस प्रोजेक्ट जल्द से जल्द रोक कर इसका पसिसा कोरोना काल में वैक्सीन आदि पर खर्च करना चाहिए।
  • चिट्ठी में किसानो का भी जिक्र हुआ है और मांग की गयी है की नए कृषि कानून को सरकार को रद्द कर देना चाहिए।
  • इसके अलावा मांग की गयी है की सभी बेरोजगारों को हर महीना 6 हजार रुपये दिए जाएं
  • देश में यूनिवर्सलवैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाने का अनुरोध भी इसमें किया गया है
  • इसके बाद पत्र में कहा गया है की पीएम केयर और प्राइवेट फंड का महामारी के दौर में उपयोग किया जाना चाहिए ताकि इससे ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरण खरीदे जा सके।12 Opposition leaders write to PM Modi, demand free mass vaccination ...
  • अंत में लिखा गया है की देश में कोरोना की वैक्सीनकी उपलब्धता हर हाल में बधाई जानी चाहिए

Share this story