Samachar Nama
×

Oppo reno 3 Pro की कीमतों में कटौती।

जयपुर।Oppo एक चीनी कंपनी है जो मोबाइल फोन का व्यपार करती है,भारत मे भी इस कंपनी जे मोबाइल फोन का इंतज़ार किया जाता है,oppo को कैमरा फोन कहकर भी संबोधित किया जाता है क्योंकि इस कंपनी के मोबाइल फोन का कैमरा बहोत ही बेहतर होता है। Oppo के reno 3 pro सीरीज के मोबाइल फोन
Oppo reno 3 Pro की कीमतों में कटौती।

जयपुर।Oppo एक चीनी कंपनी है जो मोबाइल फोन का व्यपार करती है,भारत मे भी इस कंपनी जे मोबाइल फोन का इंतज़ार किया जाता है,oppo को कैमरा फोन कहकर भी संबोधित किया जाता है क्योंकि इस कंपनी के मोबाइल फोन का कैमरा बहोत ही बेहतर होता है। Oppo के reno 3 pro सीरीज के मोबाइल फोन जो मार्च में भारत मे लॉन्च हुए थे उनकी कीमतों में कटौती आई है GST के बाद अप्रैल में इस फोन की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी जिसमे अब अगस्त के महीने में कटौती आयी है।Oppo reno 3 Pro की कीमतों में कटौती।Reno 3 pro सीरीज की दरों में कटौती की जानकारी।
Oppo reno 3 pro सीरीज 2 वैरिएंट्स में आती है 8जीबी रेम+128जीबी स्टोरेज ओर 8जीबी रेम+256जीबी स्टोरेज वेसे बताया जा रहा है कि 8 जीबी रैम + 128 जीबी वाले फोन में 2,000 रुपये की कटौती की गई है, जबकि फोन का 8 जीबी + 256 जीबी वाले में 3,000 रुपये की कटौती की है।भारत में मार्च में लॉन्च हुए इस मोबाइल फो की कीमत, 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये थी और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये। पर GST लगने के बाद 128जीबी वाले फोन की कीमत 2 हज़ार रुपए बढ़कर 31,999 हो गयी थी और 256जीबी वाली फोन की कीमत 3 हज़ार बढ़कर 35,990 हो गयी थी। पर अब इनमे वापिस 2000 ओर 3000 की कटौती कर 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 29,999 कर दी गयी है और 256 जीबी वाले कि 31,999 कर दी गयी है।Oppo reno 3 Pro की कीमतों में कटौती।Reno 3 pro सीरीज की खासियत।
ये मोबाइल एंड्राइड 10 की टेक्नॉलॉजी पर चलने वाला होगा इसमे 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले एमोलेड डिस्प्ले होगा।इसकी बैटरी 4,025 एमएएच की है,यह 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।अन्य फीचर जैसे वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं ओर स्मार्टफोन में हिडन फिंगरप्रिंट अनलॉक 3.0 है।Oppo reno 3 Pro की कीमतों में कटौती।ओर जैसा बताया गया था कि oppo को कैमरा फोन भी कहा जाता है तो अगर इसके कैमरे की बात करे तो इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। यहां पर एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

Share this story