Samachar Nama
×

Oneplus का भी बाप हैं ये स्मार्टफोन, क्योंकि कीमत हैं उससे भी कम

जयपुर। दोस्तो अगर हम आपसे ये बात कहे हैं कि कोई मोबाइल आईफोन के वनप्लस स्मार्टफोन के पावरफुल फोन को भी टक्कर दे सकता हैं,तो आपको यकिन नही होगा। लेकिन बता दें मीजू के आगे आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में जिसे इस महीने लॉन्च किया जा सकता हैं। जो कि मीजू 15 का
Oneplus का भी बाप हैं ये स्मार्टफोन, क्योंकि कीमत हैं उससे भी कम

जयपुर। दोस्तो अगर हम आपसे ये बात कहे हैं कि कोई मोबाइल आईफोन के वनप्लस स्मार्टफोन के पावरफुल फोन को भी टक्कर दे सकता हैं,तो आपको यकिन नही होगा। लेकिन बता दें मीजू के आगे आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में जिसे इस महीने लॉन्च किया जा सकता हैं। Oneplus का भी बाप हैं ये स्मार्टफोन, क्योंकि कीमत हैं उससे भी कम जो कि मीजू 15 का अपग्रेडेड वर्जन ही हैं।जिसका नाम मीजू 16 प्रो हैं। ये फोन प्राइज कम होने के बाद भी वनप्लस जैसे कई स्मार्टफोन से भी अधिक पावरफुल होगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस तरह के फीचर्स को सबसे पहले वीवो के स्मार्टफोन्स में देखा गया है। खबरों की मानें तो Meizu इस फीचर के साथ अन्य फोन्स भी लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 6.1 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। Oneplus का भी बाप हैं ये स्मार्टफोन, क्योंकि कीमत हैं उससे भी कम   यह फोन स्नैपड्रैगन 2.8GHz प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। ओर 128 जीबी की रोम दी गयी हैं, इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12+12+20 का ट्रीपल कैमरा मिल जाता हैं।जिससे की अाप अगर कही बहार भी जा रहे है तो आप इस शानदार कैसरे के साथ अपनी ओर अपनी फैमली की यादें click कर सकते हा। साथ ही फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। Oneplus का भी बाप हैं ये स्मार्टफोन, क्योंकि कीमत हैं उससे भी कम जो की सेल्फी लेने वाले लोगो इसमे बहुत शानदार माज़ा आ जाएगा, फोन को पावर देने के लिए 3,600mAh एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 19:9 ऑरियो पर काम करता है। और इसकी कीमत की बात करे तो इस स्मार्टफोन की कीमत 30,999 रुपये हो सकती हैं।Oneplus का भी बाप हैं ये स्मार्टफोन, क्योंकि कीमत हैं उससे भी कम

Share this story