Samachar Nama
×

रिलायंस डिजिटल और माय जिओ स्टोर पर आज से मिलेगा वन प्लस 7प्रो स्मार्टफोन..

जयपुर। जिन ग्राहकों को वन प्लस 7प्रो का इंतजार था अब उनका इंतजार खत्म होनें वाला है क्येांकि अब ये फोन आज से ही रिलांयास डिजिटल और माय जिओ स्टोर पर उपलब्ध हैं। साथ ही जो यूजर्स इस स्मार्टफोन की जानकारी प्राप्त करना चाहता है जो माय जिओ स्टोर और रिलांयस स्टोर पर जाकर वहां
रिलायंस डिजिटल और माय जिओ स्टोर पर आज से मिलेगा वन प्लस 7प्रो स्मार्टफोन..

जयपुर। जिन ग्राहकों को वन प्लस 7प्रो का इंतजार था अब उनका इंतजार खत्म होनें वाला है क्येांकि अब ये फोन आज से ही रिलांयास डिजिटल और माय जिओ स्टोर पर उपलब्ध हैं। साथ ही जो यूजर्स इस स्मार्टफोन की जानकारी प्राप्त करना चाहता है जो माय जिओ स्टोर और रिलांयस स्टोर पर जाकर वहां पर उपस्थिीत स्टाफ से जानकारी ले सकतें हैं।रिलायंस डिजिटल और माय जिओ स्टोर पर आज से मिलेगा वन प्लस 7प्रो स्मार्टफोन..

जानकरी दे दें की यह फोन पॉप-अप कैमरा, फ्लयूड एमोलेड डिस्प्ले, प्रीमियम बिल्ट, ट्रिपल कैमरा और कई इनोवेटिव फीचर्स से लैस है। रिलांयस डिजिटल स्टोर पर यह फोन मिरर ग्रे कलर में उपलब्ध है। अलमंड और नेबुला ब्लू कलर ​वेरिएंट 28 मई को उपलब्ध हो जायेंगें।रिलायंस डिजिटल और माय जिओ स्टोर पर आज से मिलेगा वन प्लस 7प्रो स्मार्टफोन..

इस फोन के तीन वेरिएंट की सेल की जाऐगी जिनकी  शरूआती कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है। तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है।रिलायंस डिजिटल और माय जिओ स्टोर पर आज से मिलेगा वन प्लस 7प्रो स्मार्टफोन..

इस फोन को खरीदने पर कंम्पनी ग्राहकों को आॅफर भी दे रही है जो कि इस प्रकार है— पहला ऑफर एसबीआई कार्ड पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। एंव दूसरा ऑफर ​जिओ यूजर्स को 9300 रूपये के बेनिफिटस् दिये जायेेंगें। रिलांयस डिजिटल स्टोर इस फोन को खरीदने वाले पहले 150 यूजर्स को 1,490 रुपये का हेडफोन भी दे रहा है।रिलायंस डिजिटल और माय जिओ स्टोर पर आज से मिलेगा वन प्लस 7प्रो स्मार्टफोन..

इस फोन की कुछ खास विशेषताएं —फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। यह डैश चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में के तीन वेरिएंट 6GB/8GB/12GB रैम में उपलब्ध हैं। सके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है।

Share this story