Samachar Nama
×

एक बार हो गई तो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहेंगी यह बीमारी बचना है जरूरी

जयपुर । बीमारियाँ तो आज हवा में फैल गई है और हर किसी को परेशान किए हुए हैं आज कल तो जिसको भी देखो व किसी ना किसी बीमारी से पीड़ित है और इन बीमारियों में कुछ ऐसी बीमारियाँ भी है जो यदि एक बार हो जाये तो आपके जीन्स में ही मिल जाती है
एक बार हो गई तो  पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहेंगी यह बीमारी बचना है जरूरी

जयपुर । बीमारियाँ तो आज हवा में फैल गई है और हर किसी को परेशान किए हुए हैं आज कल तो जिसको भी देखो व किसी ना किसी बीमारी से पीड़ित है और इन बीमारियों में कुछ ऐसी बीमारियाँ भी है जो यदि एक बार हो जाये तो आपके जीन्स में ही मिल जाती है जिसके कारण पीढ़ी दर पीढ़ी यह आगे बढ़ती रहती है और आपके आने वाली नस्लों को भी तोहफे में मिलती है ।

एक बार हो गई तो  पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहेंगी यह बीमारी बचना है जरूरी

आजा हम आपसे कुछ ऐसी ही बीमारियों के बारे में बात करने जा रहे हैं औयर आपको बताने जा रहे हैं की यदि आपको भी अनुभव हो रहा है ऐसी किसी बीमारी के बारे में तो अभी सजग हो जाइए यह आपका पीछा तो नही ही छोड़ेगी साथ ही साथ यह आपके बच्चों और उनके बच्चों को भी स्वस्थ नही रहने देगी आइये जानते हैं इस बारे में यह खास खबर ।

एक बार हो गई तो  पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहेंगी यह बीमारी बचना है जरूरी

डाउन सिंड्रोम :- इस बीमारी में बच्चे का दिमागी विकास कम होता है और दूसरे बच्चों की तुलना वह मंद बुद्धिया फिर यह कह लीजिये कम विकसित होते हैं उनका दिमाग बाकी लोगों की तुलना कम काम करता है और यह बीमारी आगे से आगे पीढ़ी में बढ़ती रहती है स लिए इसका इलाज़ करवाना बहुत जरूरी है ।

थेलेसेमिया:-  इस बीमारी में शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है, इस वजह से शरीर में नया खून नहीं बन पाता है और  कई बार बच्चे को खून चढ़ाने की नौबत भी आ जाती है।एक बार हो गई तो  पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहेंगी यह बीमारी बचना है जरूरी

 

पार्किंसंस :- इस बीमारी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं पर यह बीमारी ज़्यादातर लोगों में पाई जाती है इसमें हाथ पैरों का कांपना और बहुत छोटे से काम जैसे पैन पैंसिल उठाने तक में परेशानी का अनुभव होता है ।

डायबिटीज़ :- यह परेशानी बच्चों में जन्मजात बहुत ज्यादा परेशानी कर देता है इसलिए इस बीमारी से जितना बच कर चला जाये उतना ही अच्छा है क्योंकि इस बीमारी का इलाज़ भी संभव नही है इसका बस परहेज ही इलाज़ है ।एक बार हो गई तो  पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहेंगी यह बीमारी बचना है जरूरी

 

 

Share this story