Samachar Nama
×

आज ही के दिन सचिन ने किया था डेब्यू, तेंदुलकर का डेब्यू और आखिरी पारी का एक ही दिन

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए 15 नवंबर को दिन बेहद खास है। बता दें की इसी दिन 1989 को 16 साल 205 दिन के एक लड़के ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टेस्ट डेब्यू किया था। वह लड़का कोई और नहीं बल्कि महान सचिन तेंदुलकर ही थी
आज ही के दिन सचिन ने किया था डेब्यू, तेंदुलकर का डेब्यू और आखिरी पारी का एक ही दिन

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए 15 नवंबर को दिन बेहद खास है। बता दें की इसी दिन 1989 को 16 साल 205 दिन के एक लड़के ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टेस्ट डेब्यू किया था। वह लड़का कोई और नहीं बल्कि महान सचिन तेंदुलकर ही थी । आज ही के दिन सचिन ने किया था डेब्यू, तेंदुलकर का डेब्यू और आखिरी पारी का एक ही दिन उस वक्त किसी सोचा नहीं था कि तेंदुलकर आगे चलकर क्रिकेट के भगवान कह लाएंगे। पाकिस्तान के उस मैदान से ही तेंदुलकर का सफर शुरु हुआ था। अपने करियर में उपबल्धियों की झड़ी लगाते हुए सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले। 24 साल के करियर के दौरान तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए। इस दौरान 51 टेस्ट और 68 अर्धशतक भी लगाए।

आज ही के दिन सचिन ने किया था डेब्यू, तेंदुलकर का डेब्यू और आखिरी पारी का एक ही दिन

बता दें की पहले टेस्ट मैच में सचिन को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। भारत की कप्तानी कृष्णमाचारी श्रीकांत कर रहे थे। पहली पारी में पाकिस्तान ने 409 रन बनाकर भारत को दबाव में डाल दिया था। एक समय भारतीय टीम 41 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी।

आज ही के दिन सचिन ने किया था डेब्यू, तेंदुलकर का डेब्यू और आखिरी पारी का एक ही दिन

मनोज प्रभाकर के विकेट गिरने के बाद सचिन ने 24 गेंदों का सामना किया और दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए। साथ ही मो. अजहरुद्दीन के साथ 32 रनों की साझेदारी की। आखिरकार सचिन को जिस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बोल्ड किया वह भी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा था।

आज ही के दिन सचिन ने किया था डेब्यू, तेंदुलकर का डेब्यू और आखिरी पारी का एक ही दिन

वो गेंदबाज कोई और नहीं वकार यूनुस थाबता दें की मैच में भारत की पहली पारी 262 रन बना पाई। इस मैच की दिलसचस्प बात यह रही है कि कराची टेस्ट में सचिन और वकार के अलावा शाहिद सईद और सलिल अंकोला (पाक खिलाड़ी) ने भी डेब्यू किया था। बता दें की 2013 में सचिन ने अपने टेस्ट क्रिकेट की आखिरी पारी 15 नवंबर को ही खेली थी।

आज ही के दिन सचिन ने किया था डेब्यू, तेंदुलकर का डेब्यू और आखिरी पारी का एक ही दिन

Share this story