Samachar Nama
×

होली पर भाग्योदय के लिए हनुमान जी के चरणों में करें ये खास पान अर्पित

जयपुर। होलिका दहन के दिन के बारे में इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को होगी कि होलिका दहन के दिन का संबंध हनुमान जी से भी है। इस लिए होलिका दहन के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लोगो के दवारा कई सारे प्रयोग किये जाते हैं। होली की रात अगर
होली पर भाग्योदय के लिए हनुमान जी के चरणों में करें ये खास पान अर्पित

जयपुर। होलिका दहन के दिन के बारे में इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को होगी कि होलिका दहन के दिन का संबंध हनुमान जी से भी है। इस लिए होलिका दहन के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लोगो के दवारा कई सारे प्रयोग किये जाते हैं। होली की रात अगर हनुमान जी को विशेष तरीके से बनाया हुआ पान चढ़ाया जाता है तो हनुमान जी भक्त की सारी मनोकामना पूरी करते है।

होली पर भाग्योदय के लिए हनुमान जी के चरणों में करें ये खास पान अर्पित

ज्योतिष के अनुसार होली की पूर्णिमा पर रंग खेलने से पहले होलिका दहन के दिन यानी पूर्णिमा पर हनुमानजी को एक विशेष पान अर्पित करें, जिससे जीवन में कई प्रकार सारी परेशानियों का समाधान होता है। इसके साथ ही भविष्य में आने वाली परेशानियों का अंत होता है, व करियर की राह में आ रही बाधा का अंत होता है।

होली पर भाग्योदय के लिए हनुमान जी के चरणों में करें ये खास पान अर्पित

इस खास पान को हनुमान जी के चरणों में रख कर अपनी सारी मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थन करें व मन में अपनी मनोकामना को दोहराएं।

होली पर भाग्योदय के लिए हनुमान जी के चरणों में करें ये खास पान अर्पित
होलिका दहन के दिन पान में कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बुरा और सुमन कतरी डाल कर पान में चूना, तंबाकू व सुपारी नहीं डालें, इसके बाद हनुमान जी की विधि-विधान से पूजन करने के बाद अपने मन की बात इनके आगे रखें और मीठे पान को अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन में मिठास बनी रहेगी व सारी समस्या का समाधान होता है। मान्यता यह है कि होली की पूर्णिमा पर रंग खेलने से पहले होलिका दहन पर हनुमानजी को एक विशेष पान अर्पित करने से जीवन की हर समस्या का नाश होता है।

होली पर भाग्योदय के लिए हनुमान जी के चरणों में करें ये खास पान अर्पित

Share this story