Samachar Nama
×

IPL 2020 के लिए चुने जाने पर 48 साल के इस खिलाड़ी ने दिया बयान

48 साल के प्रवीण तांबे को आईपीएल 2020 के लिए केकेआर ने 20 लाख में खरीदा है। तांबे आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं लेकिन यह दिग्गज अपने आपको जवान मानता हैं। प्रवीण तांबे ने खुदा कहा कि कोई भी व्यक्ति खुद को जितनी उम्र का मानता है वह उतने वर्ष का होता है और 48 साल का होने के बावजूद खुद को वह 20 साल से अधिक का नहीं मानते हैं।
IPL 2020 के लिए चुने जाने  पर  48 साल के इस खिलाड़ी ने दिया बयान

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) प्रवीण तांबे आईपीएल 2020 की नीलामी में चर्चा का विषय रहे हैं क्योंकि 20 लाख रूपए में उन्हें केकेआर ने खरीदा है। प्रवीण तांबे को लेकर चर्चा बोली की रकम से नहीं है बल्कि उम्र से है। दरअसल प्रवीण तांबे आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जिनकी उम्र 48 साल है ।

IPL 2020 के लिए चुने जाने  पर  48 साल के इस खिलाड़ी ने दिया बयान तांबे की उम्र भले ही इतनी ज्यादा हो पर वह अपने आपको जवान मानते हैं । प्रवीण तांबे का खुद मानना है कि कोई भी व्यक्ति खुद को जितनी उम्र का मानता है वह उतने वर्ष का होता है और 48 साल का होने के बावजूद खुद को वह 20 साल से अधिक का नहीं मानते हैं।IPL 2020 के लिए चुने जाने  पर  48 साल के इस खिलाड़ी ने दिया बयान नीलामी में बिकने के बाद इस दिग्गज ने कहा मैं आज भी इस मानसिकता के साथ खेलता हूं जैसे मैं 20 साल का युवा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपना सारा अनुभव और ऊर्जा टीम में लेकर आऊंगा। मैं सकारात्मकता लेकर आऊंगा। मैं जानता हूं कि अगर मे टीम के साथ रहा तो ऐसा कर सकता हूं । IPL 2020 के लिए चुने जाने  पर  48 साल के इस खिलाड़ी ने दिया बयान गौरतलब है कि प्रवीण तांबे का जन्म 1971 में हुआ था और वह लेग ब्रेक स्पिनर हैं । इस दिग्गज खिलाड़ी का आईपीएल डेब्यू साल 2013 में 42 उम्र में हुआ। 2013 से 2016 के बीच उन्होंने 4 सीजन में कुल 83 आईपीएल मुकाबले खेले, जिसमें 28 विकेट लिए।

IPL 2020 के लिए चुने जाने  पर  48 साल के इस खिलाड़ी ने दिया बयान

आईपीएल में वह अब तक राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लॉयन्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में रहे । 2016 के बाद से उन्होंने अब तक कोई सीजन नहीं खेला है। बता दें कि अब सीजन 13 में  48 साल के इस खिलाड़ी पर सबकी निगाहें होंगी देखना होगी कि वह केकेआर टीम को कितना फायदा पहुंचाएंगे।

48 साल के प्रवीण तांबे को आईपीएल 2020 के लिए केकेआर ने 20 लाख में खरीदा है। तांबे आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं लेकिन यह दिग्गज अपने आपको जवान मानता हैं। प्रवीण तांबे ने खुदा कहा कि कोई भी व्यक्ति खुद को जितनी उम्र का मानता है वह उतने वर्ष का होता है और 48 साल का होने के बावजूद खुद को वह 20 साल से अधिक का नहीं मानते हैं। IPL 2020 के लिए चुने जाने पर 48 साल के इस खिलाड़ी ने दिया बयान

Share this story