Samachar Nama
×

बारिश के मौसम में स्किन हो गई है आयली और डल तो अपनाये यह घरेलू उपाय

चेहरे की रंगत सुधारने के लिए चंदन पाउडर काफी असरदार है। इसके लिए आधा चम्मच चंदन पाउडर लेकर उसमें चुटकी भर हल्दी और 4 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे को पर्याप्त पोषण मिलता है और चेहरे से डार्क स्पॉट रिमूव हो जाते हैं। साथ ही चेहरे की रंगत में भी सुधार होता है
बारिश के मौसम में स्किन हो गई है आयली और  डल तो अपनाये  यह घरेलू उपाय

जयपुर । बारिश का मौसम है और ऐसे में गर्मी , कभी धूप कभी बारिश कभी क्या तो कभी क्या चलता ही रहता है । ऐसे में इस तरह से बदलते मौसम का सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है । यह असर हमारी स्किन को ख्ग्राब करते हुए समय नही लगाता और हमारिस किन की रंगत पल भर में ही खो जाती है । बारिश के मौसम में स्किन हो गई है आयली और  डल तो अपनाये  यह घरेलू उपाय
आज हम आपको आपकी इस परेशानी का हल पल भर में बताने जा रहे हैं । आज हा आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप अपनी एसके9इन को घरेलू उपायों के जरिये पल भर में ही गौरा और निकरा हुआ बना सकते हैं । आइये जानते हाइज्न इस बारे में । बारिश के मौसम में स्किन हो गई है आयली और  डल तो अपनाये  यह घरेलू उपाय
संतरे के छिलके स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। इस पाउडर में ब्राउन शुगर मिलाकर उसमें गुलाबजल की कुछ बूंदे डालें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। बाद में पानी से चेहरा धो लें। इस नुस्खे से चेहरे की डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है जिससे चेहरा साफ और ग्लोइंग बनता है। बारिश के मौसम में स्किन हो गई है आयली और  डल तो अपनाये  यह घरेलू उपाय
चेहरे की रंगत सुधारने के लिए चंदन पाउडर काफी असरदार है। इसके लिए आधा चम्मच चंदन पाउडर लेकर उसमें चुटकी भर हल्दी और 4 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे को पर्याप्त पोषण मिलता है और चेहरे से डार्क स्पॉट रिमूव हो जाते हैं। साथ ही चेहरे की रंगत में भी सुधार होता हैबारिश के मौसम में स्किन हो गई है आयली और  डल तो अपनाये  यह घरेलू उपाय
सेंसिटिव स्किन के लिए यह फेस पैक काफी असरदार है। इसके लिए सबसे पहले टमाटर के पल्प निकाल लें। इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से चेहरा धो लें।

चेहरे की रंगत सुधारने के लिए चंदन पाउडर काफी असरदार है। इसके लिए आधा चम्मच चंदन पाउडर लेकर उसमें चुटकी भर हल्दी और 4 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे को पर्याप्त पोषण मिलता है और चेहरे से डार्क स्पॉट रिमूव हो जाते हैं। साथ ही चेहरे की रंगत में भी सुधार होता है बारिश के मौसम में स्किन हो गई है आयली और डल तो अपनाये यह घरेलू उपाय

Share this story