Samachar Nama
×

NZvsIND : पहले वनडे में बने कुल 10 रिकॉर्ड, भारत ने तोड़ा अपने नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने काम किया है । इस मुकाबले में भारत की जीत के साथ कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी बने हैं । पहला रिकॉर्ड – टीम इँडिया न्यूजीलैंड के
NZvsIND : पहले वनडे में बने कुल 10 रिकॉर्ड, भारत ने तोड़ा अपने नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने काम किया है । इस मुकाबले में भारत की जीत के साथ कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी बने हैं । पहला रिकॉर्ड – टीम इँडिया  न्यूजीलैंड के धरती पर पिछले छह मैचों से हार रही थी और उसका यह शर्मनाक रिकॉर्ड अब जाकर टूटा  है । NZvsIND : पहले वनडे में बने कुल 10 रिकॉर्ड, भारत ने तोड़ा अपने नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड  दूसरा रिकॉर्ड – टीम इँडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने वनडे क्रिकेट के सौ विकेट पूरे किए हैं। तीसरा रिकॉर्ड – टीम इंडिया के सालामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज अपने वनडे अंतर्राष्टीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं भारत के लिए ऐसा करने वाले 13 वें बल्लेबाज बने हैं। NZvsIND : पहले वनडे में बने कुल 10 रिकॉर्ड, भारत ने तोड़ा अपने नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड चौथा रिकॉर्ड – टीम इंडिया  के धवन ने 5000 रन 118 पारियों में बनाए हैं। उनसे तेज 5000 वनडे रन हासिल  101 पारियां में किए हैं वहीं विवियन रिचर्ड्स और कोहली ने 114-114 पारियां में बनाए हैं । पांचवा रिकॉर्ड – न्यूजीलैंड की टीम 157 रन पर ऑलआउट हो गई । अपने घर पर भारत के खिलाफ उसका दूसरा सबसे कम स्कोर था। छठवा रिकॉर्ड – न्यूजीलैंड के कप्तान ने आज वनडे अंतर्राष्ट्रीय में 29 वां अर्धशतक ठोका । NZvsIND : पहले वनडे में बने कुल 10 रिकॉर्ड, भारत ने तोड़ा अपने नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड  सातवां कप्तान केन विलियमसन का न्यूजीलैंड की धरती पर छठा अर्धशतक रहा । आठवा रिकॉर्ड – कुलदीप यादव यहां 7 टेस्ट प्लेइँग देशों के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने । नौंवा रिकॉर्ड – शिखर धवन ने आज यहां अपने वनडे करियर का 26 अर्धशतक लगाने का काम किया । दसवां रिकॉर्ड – कप्तान कोहली ने वनडे में रन बनाने के मामले ब्रायान लारा को पीछे छोड़ दिया है। बता दें की लारा ने 299 वनडे मैचों में 10405 रन बनाए हैं वहीं कोहली ने 220 वनडे में 10430 रन बना चुके हैं ।NZvsIND : पहले वनडे में बने कुल 10 रिकॉर्ड, भारत ने तोड़ा अपने नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Share this story