Samachar Nama
×

NZVSIND:क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 242 पर ढेर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है जहां कीवी गेंदबाज़ों ने एक बार फिर कहर बरपाते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 242 रनों पर समेट दिया ।भारतीय पारी में पुजारा, विहारी और शॉ ने अर्धशतक जड़े ।न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में जैमीसन ने 5, टिम साउदी ने और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 और नील वैग्नर ने 1 विकेट लिया।
NZVSIND:क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 242 पर ढेर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है जहां कीवी गेंदबाज़ों ने एक बार फिर कहर बरपाते हुए टीम इंडिया की पहली पारी को 242 रनों पर समेट दिया । बता दें कि कीवी टीम के लिए दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे काइल जैमीसन ने 5 विकेट अपने नाम किए, वहीं 3 भारतीय बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक पारियां खेली हैं।

NZVSIND:इंटरनेशनल क्रिकेट में इस गेंदबाज़ ने विराट कोहली का दसवीं बार किया शिकार
NZVSIND:क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 242 पर ढेर

मुकाबले में आज यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने की। शॉ ने 54 रनों की पारी का योगदान दिया पर मयंक अग्रवाल फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से 7 रन ही निकले। टीम इंडिया को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा और टिम साऊदी गेंद पर पवेलियन लौटे, कप्तान कोहली के बल्ले से 3 रन ही निकले।

इस पूर्व खिलाड़ी की नजर में टीम इंडिया का तेज गेंदबाज़ी आक्रमण अब भी है सबसे घातक
NZVSIND:क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 242 पर ढेर

इसके बाद साउदी ने ही अजिंक्य रहाणे को 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। भारतीय पारी में हनुमा विहारी ने 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया पर वह नील वैग्नर की शॉर्ट गेंद पर आउट हो गए।चेतेश्वर पुजारा के रूप में भी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, वह काइल जैमीसन की गेंद पर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे। भारतीय पारी में सातवां विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा और वह 12 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए ।NZVSIND:क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 242 पर ढेर

इसी ओवर के तहत बिना खाता खोले उमेश यादव भी जैमसीन की गेंद पर वाटलिंग के हाथों कैच आउट हो गए । आखिर में रविंद्र जडेजा भी बल्ले से कमाल नहीं कर सके और वह काइल जैमीसन का शिकार बने। टीम इंडिया ने यहां आखिरी विकेट के रूप में उमेश यादव को विके गंवाया, वह 16 के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में जैमीसन ने 5, टिम साउदी ने और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 और नील वैग्नर ने 1 विकेट लिया। NZVSIND:क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 242 पर ढेर

शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ अपनी दोस्ती पर शेयर की यह स्पेशल कविता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है जहां कीवी गेंदबाज़ों ने एक बार फिर कहर बरपाते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 242 रनों पर समेट दिया ।भारतीय पारी में पुजारा, विहारी और शॉ ने अर्धशतक जड़े ।न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में जैमीसन ने 5, टिम साउदी ने और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 और नील वैग्नर ने 1 विकेट लिया। NZVSIND:क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 242 पर ढेर

Share this story