Samachar Nama
×

NZVSIND:टेस्ट सीरीज में भारत पर हारने का है खतरा

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भिड़ंने वाली हैं जिसका आगाज 21 फरवरी से होने वाला है। टीम इंडिया के सीरीज हारने खतरा है क्योंकि टीम का ओपनिंग विभाग खराब प्रदर्शन कर रहा है और तेज गेंदबाज़ भी फॉर्म नहीं हैं।टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कमी भी टीम इंडिया को खल सकती है जो फिलहाल चोटिल हैं और टीम से बाहर हैं।
NZVSIND:टेस्ट सीरीज में भारत  पर हारने का है  खतरा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भिड़ंने वाली हैं जिसका आगाज 21 फरवरी से होने वाला है। वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया दबाव में है और वह टेस्ट सीरीज जरूर जीतना चाहेगी, पर कुछ कारण ऐसे हैं जिनके चलते भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हार मिल सकती है आइए जानें – NZVSIND:टेस्ट सीरीज में भारत  पर हारने का है  खतरा

पहला कारण – न्यूजीलैंड की प्रतिकूल परस्थिति टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण बन सकती हैं। न्यूजीलैंड को अपनी घरेलू पिचों का पूरा फायदा मिलेगा , वैसे भी वह घरेलू मैदान पर बढ़िया करती रही है और माना जा रहा है कि वह टीम इंडिया को भी मात दे सकती है।

NZVSIND:टेस्ट सीरीज में भारत  पर हारने का है  खतरा

दूसरा कारण – टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हार का दूसरा बड़ा कारण तेज गेंदबाज़ों खराब फॉर्म हैं। मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाज़ महंगे साबित हुए हैं फिच चाहें टी 20 सीरीज रही है और यह वनडे सीरीज । यही नहीं वनडे सीरीज में तो जसप्रीत बुमराह जैसे मुख्य गेंदबाज़ को एक विकेट भी नसीब नहीं हुआ। NZVSIND:टेस्ट सीरीज में भारत  पर हारने का है  खतरा

तीसरा कारण – सलामी बल्लेबाज़ों की विफलता भी भारत की टेस्ट का हार का बड़ा कारण बन सकती है । मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह चोटिल हैं और इसलिए टीम इंडिया की ओपनिंग का हार पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पर होगा। हम सभी जानते हैं कि पिछले मैचों में इन दोनों की जोडी़ बुरी तरह फ्लॉप हुई है। अगर टेस्ट मैच में ओपनिंग जोड़ी खराब प्रदर्शन करती है तो पूरी टीम पर दबाव आ जाएगा।

NZVSIND:टेस्ट सीरीज में भारत  पर हारने का है  खतरा

चौथा कारण – टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में फील्डिंग का खास ख्याल रखना होगा और विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों के कैच अच्छे से लपकने होंगे। अगर टीम इंडिया की ओर से खराब फील्डिंग होती है तो भी वह मैच हार सकती है।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भिड़ंने वाली हैं जिसका आगाज 21 फरवरी से होने वाला है। टीम इंडिया के सीरीज हारने खतरा है क्योंकि टीम का ओपनिंग विभाग खराब प्रदर्शन कर रहा है और तेज गेंदबाज़ भी फॉर्म नहीं हैं।टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कमी भी टीम इंडिया को खल सकती है जो फिलहाल चोटिल हैं और टीम से बाहर हैं। NZVSIND:टेस्ट सीरीज में भारत पर हारने का है खतरा

Share this story