NZ vs PAK 2nd Test: Kane Williamson ने ठोका शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तहत न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस मैच के तहत दूसरे दिन स्टंप तक केन विलियमसन 112 रन बनाकर नाबाद रहे हैं।
महानतम खिलाड़ियों की इस खास लिस्ट के तहत Virat Kohli ने हासिल किया दूसरा स्थान
वहीं उनके साथ क्रीज पर हेनरी निकोलस 89 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड का स्कोर स्टंप तक 3 विकेट पर 286 रन रहा है। दूसरे दिन केन विलियमसन ने शानदार अंदाज में खेलते हुए अपना शतक पूरा किया और रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगाई।
AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया – भारत की टेस्ट सीरीज पर रद्द होने का मंडराया खतरा, जानें क्या है वजह
बता दें कि केन विलियमसन न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 50 से ज्यादा रन स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 56 वीं बार किया है। विलियमसन ने स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है। स्टीफन फ्लेमिंग ने 55 दफा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने में कामयाबी पाई थी।
AUS VS IND: सिडनी में 43 साल बाद बन रहा यह संयोग टीम इंडिया को दिला सकता है जीत
यही नहीं केन विलियमसन ने दशक में पहला शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनसिप में विलियमसन का यह तीसरा शतक है । विश्व टेस्ट चैंपियनशप में न्यूजीलैंड की ओर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी वह बने हैं। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड शानदार स्थिति में है।
न्यूजीलैंड की निगाहें दूसरे टेस्ट मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद हैं और वह आसानी से जीत दर्ज कर सकती है।
The first centurion of 2021!
An incredible innings from Kane Williamson. He slammed four fours in an over to go from 78 to 94
24th Test hundred for the New Zealand skipper
#NZvPAK pic.twitter.com/rvz9NFR0Ls
— ICC (@ICC) January 4, 2021


The first centurion of 2021!
