Samachar Nama
×

NZ vs Ind : पहले दिन स्टंप तक भारत ने बनाए 5/122 रन

भारत - न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच के तहत वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर आमने सामने हैं। खेल के पहले दिन बारिश का ख़लल रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली भारत ने स्टंप तक 5 विकेट गंवाकर 122 रन बनाए। भारत की ओर से रहाणे (38) और पंत (10) क्रीज पर रहे हैं। मैच के पहले दिन बारिश की वजह से लंच के बाद खेल नहीं हो सका।
NZ  vs Ind  : पहले दिन स्टंप  तक भारत ने बनाए 5/122 रन

दयपुर सपोर्ट्स डेस्कट।।। भारत और न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच के तहत वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर आमने- सामने हैं। खेल के पहले दिन बारिश का ख़लल रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली भारत ने स्टंप तक 5 विकेट गंवाकर 122 रन बनाए, मैच में पहले दिन 55 ओवर फेंके गए । NZ  vs Ind  : पहले दिन स्टंप  तक भारत ने बनाए 5/122 रन

भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे (38) और ऋषभ पंत (10) क्रीज पर रहे हैं। मैच के पहले दिन बारिश की वजह से लंच के बाद खेल नहीं हो सका और अंपायर ने खेल खत्म करने का फैसला लिया। खेल का दूसरा दिन शनिवार भारतीय समय के हिसाब से सुबह 4 बजे से होगा। मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नही रही है और टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा । भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के कंधों पर थी पर वह फ्लॉप रहे ।

NZ  vs Ind  : पहले दिन स्टंप  तक भारत ने बनाए 5/122 रन

पृथ्वी शॉ ने 16 रन बनाए, जबकि मयंक अग्रवाल 34 रन ही बना सके । इसके बाद चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से बस 11 रन निकले । कप्तान विराट कोहली खुद भी फ्लॉप रहे और उन्होंने 2 रन पर ही अपना विकेट गंवाया । न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट काइल जैमीसन को मिले जो भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं

NZ  vs Ind  : पहले दिन स्टंप  तक भारत ने बनाए 5/122 रन जबकि टिम साउदी को एक विकेट और ट्रेंट बोल्ट को भी एक विकेट ही मिला। पहले दिन भारत की आधी टीम को समेटने के बाद कीवी टीम ने अपनी मैच पर पकड़ बनाने वाली है । खेल के दूसरे दिन भी कीवी टीम की कोशिश भारत को जल्द ऑलआउट करना चाहेगी, वहीं भारत बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी। NZ  vs Ind  : पहले दिन स्टंप  तक भारत ने बनाए 5/122 रन

प्लेइंग इलेवन -ॉ

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

टॉम ब्लंडेल , टॉम लेथम, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, वॉटलिंग, कॉलिन डि ग्रांडहोम, टीम साउथी, काइल जेमिसन, एजाज पटेल, ट्रेंट बोल्ट

भारत - न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच के तहत वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर आमने सामने हैं। खेल के पहले दिन बारिश का ख़लल रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली भारत ने स्टंप तक 5 विकेट गंवाकर 122 रन बनाए। भारत की ओर से रहाणे (38) और पंत (10) क्रीज पर रहे हैं। मैच के पहले दिन बारिश की वजह से लंच के बाद खेल नहीं हो सका। NZ vs Ind : पहले दिन स्टंप तक भारत ने बनाए 5/122 रन

Share this story