Samachar Nama
×

NZ vs ENG:कंगारू गेंदबाज के घातक प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हुई तहस-नहस

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कंगारू लेफ्ट आर्म स्पिनर एस्टन एगर ने घातक प्रदर्शन कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। तीसरे टी 20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 64 रनों से जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो एश्टन एगर रहे हैं जिन्होंने सर्वाधिक 6 विकेट लेकर मुकाबले में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को तहस

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कंगारू लेफ्ट आर्म स्पिनर एस्टन एगर ने घातक प्रदर्शन कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। तीसरे टी 20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 64 रनों से जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो एश्टन एगर रहे हैं जिन्होंने सर्वाधिक 6 विकेट लेकर मुकाबले में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में ये दो बड़े कारनामे कर सकते हैं Rohit Sharma

NZ vs ENG:कंगारू गेंदबाज के घातक  प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हुई तहस-नहस मुकाबले में ऑस्ट्रेलया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की । कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए कप्तान एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 17.1 ओवर में 144 रनों पर ढेर हो गई। कीवी टीम को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने में सबसे बड़ी भूमिका एस्टन अगर की गेंदबजी की रही उन्होने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 6 विकेट लिए ।NZ vs ENG:कंगारू गेंदबाज के घातक  प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हुई तहस-नहस एस्टन एगर ने मैच के तहत न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया ,जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली । इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स को 13 रन पर, जेम्स नीशम को डक आउट , मार्क चैंपमैन को 18 रन, टिम साऊदी को 5 रन और काइली जैमीसन को 11 पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए एस्टन एगर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया ।

IND vs ENG:टीम इंडिया के हारने पर ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि ये टीम पहुंच सकती है WTC के फाइनल में

NZ vs ENG:कंगारू गेंदबाज के घातक  प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हुई तहस-नहस मुकाबले में एस्टन एगर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए – रिली मेरेदेथ दो विकेट जबकि एडम जंपा व केन रिचर्डसन को एक-एक अपने नाम किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड केबीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में पहले जीत मिली है इससे पहले उसे दो टी 20 मैचों के तहत हार का सामना करना पड़ा ।

IPL को लेकर दिए विवादित बयान के लिए Dale Steyn ने मांगी माफी, जानें क्या कहा

NZ vs ENG:कंगारू गेंदबाज के घातक  प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हुई तहस-नहस NZ vs ENG:कंगारू गेंदबाज के घातक  प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हुई तहस-नहस

Share this story