NZ VS BAN: न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के दूसरे T20I मैच में देखने को मिला ये गजब का ड्रामा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। न्यूजीलैंड ने दूसरे टी 20 मैच के तहत बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के जरिए 28 रन से मात देने का काम किया। यही नहीं तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ली है। वैसे बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच के तहत काफी ड्रामा देखने को मिला ।
IPL 2021 की जमकर तैयारियों में जुटे Jasprit Bumrah, सामने आया VIDEO
दरअसल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जब 173 रन बनाए थे तब बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा । इसके बाद मुकाबला जब दुबारा शुरु हुआ तो यहां बांग्लदेश बल्लेबाजी के लिए उतरा। बांग्लादेश को बताया गया कि उसके सामने जीते के लिए 148 रनों का लक्ष्यहैं। हालांकि बांग्लादेश की पारी की 9 गेंद फिंकने के बाद टीम के सामने नया लक्ष्य आ गया ।
रेफरी जैफ क्रो ने नए लक्ष्य पर साइन किया और इसी के साथ बांग्लादेश को 170 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया । इसके बाद 13 ओवर में लक्ष्य फिर से संशोधित कर उसे 171 कर दिया । मुकाबले में बांग्लादेश की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी । पर यह मुकाबला काफी ज्यादा चर्चा में हैं क्योंकि बांग्लादेश की टीम के सामने बार बार नया लक्ष्य रखा गया।
बता दें कि मुकाबले में मैच रेफरी के फैसले पर सवाल भी खड़े हुए हैं। क्योंकि बांग्लादेश टीम को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम सीरीज बचाने से भी चूक गई। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर टी 20 सीरीज अजेय बढ़त ली है और अब वह आखिरी मुकाबले को जीतकर मेहमान टीम का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम आखिरी टी 20 मैच में अपनी साख बचाने उतरेगी।
कोरोना पॉजिटिव Sachin Tendulkar के लिए Shoaib Akhtar ने मांगी दुआ, शेयर की ये फोटो

Play is set to start at 9-40pm NZT with Bangladesh to have 16 overs. 148 their target. Follow play LIVE with @sparknzsport in NZ #NZvBAN pic.twitter.com/IRkcJ6xjlW
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 30, 2021
Right and now we can play. 170 confirmed as what Bangladesh will need to win from 16 overs. Play returns at McLean Park. #NZvBAN pic.twitter.com/dIz2XWpNR7
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 30, 2021
Soumya Sarkar’s fighting half-century goes in vain as New Zealand win by 28 runs!
They have taken an unassailable 2-0 lead in the T20I series
#NZvBAN | https://t.co/MpgKA3t8p3 pic.twitter.com/blQKxF4aE9
— ICC (@ICC) March 30, 2021


