नमस्कार दोस्तो, आप सब बेसब्री से इंताजर कर रहे होंगे, WWE NXT के एपिसोड का, जो कि शुरू होने वाला ही थोडी है देर में। हम सबको NXT हमेशा ही सरप्राइज करता है और हो सकता है इस बार भी ये कुछ ऐसा ही करें।
तो आइए चलते है NXT के एपिसोड की तरफ, जहां WWE के आने वाले सुपरस्टार एक दूसरे को अपना दम दिखाएंगे। कल हुए NXT के एपिसोड में चार मैच हुए, जो कि बहुत ही शानदार थे आइए एक नजर डालते है इसके परिणाम पर।
एपिसोड का दूसरा मैच था स्टीव कटलर और विसले ब्लेक बनाम एंजेलो डॉवकिंस बनाम मॉन्टेज फोर्ड के बीच मैच था। चारों एक दूसरे के सामने खड़े है, मैच के लिए बेल बज गई है और मैच की शुरूआत फोर्ड और ब्लेक ने की है और ब्लेक ने फोर्ड को आर्म बार में नीचे गिरी दिया है और अब डॉकिन्स ने कटलर ने को टैग कर लिया है।
अब डॉकिन्स और फोर्ड ने डबल ड्राप किक औऱ ब्लेक को मारी और दोनो नीचे गिर गए है। अब डॉकिन्स ने अब ब्लेक की कंधे पर वार करने की कोशिश की और अब हम्मर लॉक कर लिया है। किसी तरह फोर्ड ने कटलर को टैग दिया और कटलर ने आते ही फोर्ड के चेस्ट पर मारने की कोशिश की उन्होने कटलर ने फोर्ड का हाथ पकड़ लिया है।
लेकिन स्टीव कटलर औऱ ब्लेक दोनों रिंग में है और उन्होने फोर्ड को डीडीटी मारी और मैच को अपने नाम किया।
विजेता- स्टिव कटलर और विसलेय ब्लेक