Samachar Nama
×

2019 में चीन में artificial intelligence patent आवेदनों की संख्या 30 हजार से अधिक

22 अक्तूबर को आयोजित वर्ष 2020 फूच्यांग नवाचार मंच में प्राप्त उपलब्धियों की न्यूज ब्रीफिंग में यह देखा जा सकता है कि वर्ष 2019 में चीन में कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से जुड़े कुल 28.7 हजार पेपर जारी किये गये, जो वर्ष 2018 की अपेक्षा 12.4 प्रतिशत से अधिक रही। कृत्रिम बुद्धि के क्षेत्र में
2019 में चीन में artificial intelligence patent आवेदनों की संख्या 30 हजार से अधिक

22 अक्तूबर को आयोजित वर्ष 2020 फूच्यांग नवाचार मंच में प्राप्त उपलब्धियों की न्यूज ब्रीफिंग में यह देखा जा सकता है कि वर्ष 2019 में चीन में कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से जुड़े कुल 28.7 हजार पेपर जारी किये गये, जो वर्ष 2018 की अपेक्षा 12.4 प्रतिशत से अधिक रही। कृत्रिम बुद्धि के क्षेत्र में विभिन्न स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में चीन की सक्रियता और भूमिका दिन-ब-दिन बढ़ रही है। इसके अलावा गत वर्ष चीन में कृत्रिम बुद्धि पेटेंट आवेदनों की संख्या 30 हजार से अधिक पहुंच गयी, जिसमें वर्ष 2018 की अपेक्षा 52.4 प्रतिशत इजाफा हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में हाल के पांच वर्षों में कृत्रिम बुद्धि से जुड़े पहले सौ लोकप्रिय पेपरों में 21 पेपर चीन से हैं। यह संख्या तो दूसरे स्थान पर रही। स्वचालित मशीन लनिर्ंग, तंत्रिका नेटवर्क व्याख्यात्मक तरीके, विषम संलयन मस्तिष्क जैसे कंप्यूटिंग आदि क्षेत्रों में चीन ने कुछ विश्व प्रभावित नवाचार उपलब्धियां हासिल की हैं।

इनके अलावा पेइचिंग, थ्येनचिन व हपेई, यांग्त्जी नदी डेल्टा और क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ ग्रेटर बे एरिया चीन में कृत्रिम बुद्धि विकास के मुख्य तीन क्षेत्र बने। जहां कृत्रिम बुद्धि से जुड़े उद्यमों की कुल संख्या पूरे चीन के 83 प्रतिशत तक पहुंच गयी।

न्यूज स्त्रेात आईएएनएस

 

Share this story