Samachar Nama
×

बहुत ही जल्द आने वाली है ऐसी दावा जो त्वचा को सालों साल रखेगी जवान

अध्ययन के दौरान चूहे को एंटी एजिंग दवा दी गई, उसके बाल चमकीले रहे और आंखों में भी चमक बरकरार रही। वहीं, अध्ययन में शामिल अन्य चूहा, जिसे एंटी एजिंग दवा नहीं दी गई, उसमें उम्र का असर साफ दिखाई दिया। शोधकर्ताओं ने पाया कि एंटी-एजिंग दवा ने चूहों के जीवन में 36 प्रतिशत का इजाफा किया, जो इंसानों के करीब 30 साल के बराबर है।
बहुत ही जल्द आने वाली है ऐसी दावा जो त्वचा को सालों साल रखेगी जवान

जयपुर । उम्र का असर चेहरे पर दिखाई देना कोई बड़ी बात नही है । जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वेस ही उसके साथ में चेहरे पर भी उसकी झलक नज़र आने लगती है । कई कई लोगों के चेहरे पर तो उम्र के ढलने से पहले ही उनके चेहरे की रंगत उड़ने लगती है । वह समय से पहले ही अपनी स्किन की चमक खोने लगते हैं ।

बहुत ही जल्द आने वाली है ऐसी दावा जो त्वचा को सालों साल रखेगी जवान

पर दोष उनका भी नही है दोष यदि किसी का है तो वो है हमारी आज की जीवन शेली का है । जिस तरह का जीवन हम जी रहे हैं उसके चलते हमारी स्किन का खराब हो जाना कोई बड़ी बात नही है । ऊपर से आज की धूल मिट्टी प्रदूषण और  तनाव भरी जिंदगी के चलते भी हम इसका शिकार हो ही रहे हैं । पर अब उम्र के साथ साथ स्किन का दल होना बहुत ही पुरानी बात हो गई है । अब स्किन उम्र के साथ जरा भी नही ढलेगी वह सदा ही जवान रहेगी । आइये जानते हैं कैसे ?बहुत ही जल्द आने वाली है ऐसी दावा जो त्वचा को सालों साल रखेगी जवान

वैज्ञानिकों  का कहना है कि उम्र को नियंत्रित करने की नई उम्मीद जगी है। अब एंटी-एजिंग दवाओं के जरिये उम्र के प्रभाव को कम किया जा सकेगा।

वैज्ञानिकों ने चूहों पर इसका सफल प्रयोग करके भी देखा। वैज्ञानिकों ने चूहों को जवान बनाए रखने वाली दवा दी। जिस चूहे को अध्ययन के दौरान एंटी एजिंग दवा दी गई, उसके बाल चमकीले रहे और आंखों में भी चमक बरकरार रही। वहीं, अध्ययन में शामिल अन्य चूहा, जिसे एंटी एजिंग दवा नहीं दी गई, उसमें उम्र का असर साफ दिखाई दिया। शोधकर्ताओं ने पाया कि एंटी-एजिंग दवा ने चूहों के जीवन में 36 प्रतिशत का इजाफा किया, जो इंसानों के करीब 30 साल के बराबर है।

बहुत ही जल्द आने वाली है ऐसी दावा जो त्वचा को सालों साल रखेगी जवान

यह अध्ययन रॉबर्ट एंड एर्लिन कोगॉड ऑफ एजिंग के निदेशक डॉ. जेम्स किर्कलेंड ने रोचेस्टर, मिनेसोटा के मेयो क्लीनिक में किया। डॉ. किर्कलेंड के मुताबिक, ज्यादातर लोग 130 वर्ष तक नहीं जीना चाहते और यह महसूस नहीं करना चाहते कि वो इतने उम्रदराज  हैं। लेकिन, 90 या 100 वर्ष तक जीने में उन्हें दिक्कत नहीं है और इस उम्र में वे साठ साल जैसा महसूस करना चाहते हैं। जानवरों में हालांकि यह संभव है ।

बहुत ही जल्द आने वाली है ऐसी दावा जो त्वचा को सालों साल रखेगी जवान

 

 

अध्ययन के दौरान चूहे को एंटी एजिंग दवा दी गई, उसके बाल चमकीले रहे और आंखों में भी चमक बरकरार रही। वहीं, अध्ययन में शामिल अन्य चूहा, जिसे एंटी एजिंग दवा नहीं दी गई, उसमें उम्र का असर साफ दिखाई दिया। शोधकर्ताओं ने पाया कि एंटी-एजिंग दवा ने चूहों के जीवन में 36 प्रतिशत का इजाफा किया, जो इंसानों के करीब 30 साल के बराबर है। बहुत ही जल्द आने वाली है ऐसी दावा जो त्वचा को सालों साल रखेगी जवान

Share this story