Samachar Nama
×

अब मिलेगी चश्में की दिक्कतों से निजात, बनाई ऐसी चीज

हाल ही में एक कंपनी द्वारा एक तकिया को बनाया गया है। इस तकिये खास बात ये है कि ये चश्मा पहनने वालों के फायदे वाला है। क्योंकि इसमें बीच में खाली जगह दी गई,जिससे सोते समय चश्मा आसानी से फिट हो जायेगा। बताया जा रहा है कि इसकी बिक्री आॅनलाइन की जा रही है।
अब मिलेगी चश्में की दिक्कतों से निजात, बनाई ऐसी चीज

जयपुर। दुनिया में ऐसे हजारों लोग है, जो चश्में का इस्तेमाल करते है। दूसरों को भले ही ये देखने में अच्छे लगते हो पर इसका दर्द वो ही जान सकते है, जो इसका इस्तेमाल करते हैं। जी हां, चश्में को पहनने वाले लोगों में इसकी दिक्कत का पता चलता है।

अब मिलेगी चश्में की दिक्कतों से निजात, बनाई ऐसी चीज

ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे कई काम है जिनको करने के लिए उनकों चश्में की जरूरत तो पड़ती है ​लेकिन वो चाहकर भी इसकों आसानी से नहीं पहन सकते हैं। जैसे इन कामों के बारे में जाना जाये तो हो सकता है इनमें से सबसे पहला काम होता है सोना, चश्में वाले लोग सोते समय कोइ भी काम नही कर सकते।

अब मिलेगी चश्में की दिक्कतों से निजात, बनाई ऐसी चीज

ऐसा इसलिए क्योंकि उनको काम करने के लिए चश्में की जरूरत पड़ती है। इसी साथ यदि उनकों सोत हुए टीवी देखना है,तो भी वो ऐसा चाहकर भी नही कर सकते क्योंकि ऐसा करने से उनकों चश्में से लग सकती है या चश्मा टूट सकता है।

अब मिलेगी चश्में की दिक्कतों से निजात, बनाई ऐसी चीज

लेकिन अब आपकों दुखी होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि एक कंपनी ने ऐसा तकिया बनाया है, जिसकी मदद से आप लेट कर टीवी देख सकते है, इसके अलावा किताब पढ़ना, फोन यूज करना जैसे कई काम आसानी से सोते हुए कर सकते हैं। इस तकिये की खास बात ये है कि इसमें बीच में जगह रखी गई है।

अब मिलेगी चश्में की दिक्कतों से निजात, बनाई ऐसी चीज

जब आप तकिये पर लैटेंगे तो तकिये की खाली जगह में चश्मा आसानी से फिट हो जायेगा। जिससे उसके चश्में के टूटने का खतरा बिलकुल खत्म हो जायेगा। इसके लिए कंपनी की सहसंस्थापक जूलिया कूक ने कहा कि वो खुद भी चश्में का इस्तेमाल करती है और इसको बनाने के बाद उसे काफी आराम मिला है। फिलहाल इन तकियों को आॅनलाइन बेचा जा रहा है।

हाल ही में एक कंपनी द्वारा एक तकिया को बनाया गया है। इस तकिये खास बात ये है कि ये चश्मा पहनने वालों के फायदे वाला है। क्योंकि इसमें बीच में खाली जगह दी गई,जिससे सोते समय चश्मा आसानी से फिट हो जायेगा। बताया जा रहा है कि इसकी बिक्री आॅनलाइन की जा रही है। अब मिलेगी चश्में की दिक्कतों से निजात, बनाई ऐसी चीज

Share this story