अब आप अपने जूतों से भी ऑर्डर कर सकेंगे जायकेदार पिज्ज़ा
जयपुर। सोचिए अगर आपका मन पिज्जा खाने का हो रहा है, और आप अपने जूतों में लगे एक बटन को दबाकर पिज्जा मंगा सके तो वह किसी जादू से कम नहीं होगा। मगर इस जादू को सच कर दिखाया है मशहूर पिज्जा निर्माता कंपनी पिज्जा हट ने। जी हा, कंपनी ने पिज्जा ऑर्डर करने वाले स्पेशल जूते बनाए हैं, जिनकी मदद से केवल एक बटन दबाकर फौरन पिज्जा मंगवाया जा सकता है।
इस लेख को भी देख लीजिए:- जल्द ही मुमकिन होगा इंसानी सिर का प्रत्यारोपण, चूहे पर हुआ…
यह खबर सुनकर हो सकता है आपके मुंह में पानी आ जाए, तो अपने इमोशंस पर कंट्रोल करते हुए पहले यह खबर तो पढ़ लीजिए। दरअसल इन खास किस्म के जूतों में एक ऑर्डर बटन लगा हुआ है। इन जूतों को पहले आपको अपने स्मार्टफोन से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट करना होगा। बाद में ज्योंही आपने जूते में लगा बटन दबाया और आपका ऑर्डर थोड़ी देर में आपके पास पहुंचा दिया जाएगा।
फिलहाल कंपनी ने ऐसे केवल 50 जोड़ी जूते लांच किए हैं। पिज्जा हट ने इन्हें पाई टॉप्स-2 स्नीकर्स नाम दिया है। इसके लिए पिज्जा हट ने खास तौर पर बास्केट बॉल चैंपयिनशिप दिग्गज एनसीएए से भी एक करार किया है। इन जूतों में खास किस्म की ब्ल्यूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एप्प की मदद से यह ऑर्डर आपके जूते में लगे बटन से एक्टिव होता है। एक साल पहले पिज्जा हट ने इसी तरह के जूतों का प्रथम संस्करण पेश किया था। उनमें कुछ सुधार करके इस बार नए स्नीकर्स लांच किये गए हैं।
इस लेख को भी देख लीजिए:- मंगल की मिट्टी से बन सकती हैं ईंटें, धरती से निर्माण…
आपको बता दे कि इन जूतों को बनाने के पीछे पिज्जा हट की स्मार्ट मार्केटिंग रणनीति है। गौरतलब है कि NCAA कॉलेज बास्केटबॉल टूर्नामेंट में एक शानदार लोकप्रिय संस्था है। इसके साथ करार करने की वजह मैच के दौरान आई दर्शक की भारी भीड़ है। दरअसल आम तौर पर दर्शक मैच के दौरान पिज्जा खाना बहुत पसंद करते हैं। यही वजह है कि ये स्पेशल फीचर वाले जूते लांच किए गए हैं।

