Samachar Nama
×

अब वनडे टीम में भी शामिल हुआ टीम इंडिया का यह तूफानी गेंदबाज

जयपुर.भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 21 अक्टूबर से खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है। लेकिन बाकि मैचों के लिए बाद में घोषणा होगी। टीम
अब वनडे टीम में भी शामिल हुआ टीम इंडिया का यह तूफानी गेंदबाज

जयपुर.भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 21 अक्टूबर से खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है। लेकिन बाकि मैचों के लिए बाद में घोषणा होगी। टीम इंडिया में पहले दो मैचों में ऋषंभ पंत को भी शामिल किया गया है।

Image result for umesh yadav one day
गौरतलब है कि शुरूआती दो मैचों के लिए टीम 14 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया था। लेकिन ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस डेब्यू मैच में शार्दुल ज्यादा समय तक मैदान पर नहीं रूके।

Related image
आपको बता दें कि मैच के पहले दिन शार्दुल ठाकुर ने महज 10 गेंद ही फेकी थी। इसके बाद उनको चोट लग गई। जिसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए और पूरे मैच में नहीं आए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर को वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम से भी बाहर होना पडा है।

Image result for umesh yadav one day
दरअसल शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में अब बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव को शामिल किया गया है। उमेश ने दूसरे टेस्ट मैच में दस विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में छह विकेट तो दूसरी पारी में चार विकेट लिए।

बीसीसीआई ने कहा, ‘सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को टीम में रखा है. ठाकुर मांसपेशियों के कारण वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।BCCI के बयान के मुताबिक, ‘ठाकुर पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।’ शार्दुल को दाहिने पैर में चोट लगी थी। मैदान से बाहर जाने के बाद उनका स्कैन किया गया था।

Share this story