Samachar Nama
×

बाजार में आई ऐसी छोटी एसी, जो दूर भगाएगी गर्मी को

हाल ही में बाजार में इस प्रकार की एसी आयी है,जिसे कूलिंग फेन नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये एसी इतनी सस्ती है कि इसे कोई खरीद सकता है। इस एसी का निर्माण इसलिए किया गया है क्योंकि हर कोई ब्राण्डेड एयर कंडीसनर को खरीदने की हैसियत नहीं रख सकता है। इसे तैयार करने वाली कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 400 रू. रखी है।
बाजार में आई ऐसी छोटी एसी, जो दूर भगाएगी गर्मी को

जयपुर। हाल ही में गर्मी का सीजन चल रहा है। गर्मी दिन—प्रतिदिन घटने के बजाया बढ़ती ही जा रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग अपने हिसाब से तरह—तरह के जुगाड़ कर रहे हैं। जिनके पास पैसे है उनको तो मौसम का कोई फर्क नहीं पड़ता है चाहे,सर्दी हो या गर्मी।

बाजार में आई ऐसी छोटी एसी, जो दूर भगाएगी गर्मी को

इसका कारण यही है कि उनके घरों में एयर कंडीशनर लगे हुए हैं।अब बचा तो गरीब इंसान जिसके पास गर्मी से बचने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होते हैं। और हो भी कहा से क्योंकि गर्मी बचने के लिए एयर कंडीशनर तो वो ला नहीं सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में मिलने वाले एयर कंडीशनर काफी महंगे आते हैं।

बाजार में आई ऐसी छोटी एसी, जो दूर भगाएगी गर्मी को

लेकिन हाल ही में एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जापान की एक कंपनी ने एक ऐसी एसी तैयार की है, तो कमरे को कूलिंग के साथ कम कीमत पर भी आ रही है। इसे दुनिया का सबसे छोटा एयरकंडिशनर समझा जा रहा है। जिसे खरीदने के लिए आपकों सिर्फ 400 रूपये खर्च करने की जरुरत होगी।

बाजार में आई ऐसी छोटी एसी, जो दूर भगाएगी गर्मी को

कूलिंग फेन के नाम से मशहूर इस एसी में किसी तरह की कोई मशीन नहीं लगी हुई है। बल्कि इस मशीन के स्थान पर एक आइस ट्रे रखी गई है जिसमें आप आइस क्यूब्स रख सकते हैं। इसमें आइस क्यूब्स को रखकर चलाने से ये एकदम एसी की तरह चिल्ड हवा को आप तक पहुंचाएगी। इसकी खास बात ये है कि ये यूएबी की सहायता से चलता है। इसकी हवा देने की दूरी क्षमता 4 से फीट बताई जा रही हैं।

बाजार में आई ऐसी छोटी एसी, जो दूर भगाएगी गर्मी को

इसके अलावा इसका फायदा ये भी है कि आप इसको कही भी ले जा सकते हो। तो आज ही ले आइये इस तरह की एसी को। जी हां, आज ही क्योंकि जिस कीमत पर आपकों आज के समय में टेबल फेन तक नहीं मिलते है उस किमत पर आपकों ये एसी मिल रहीं है।

हाल ही में बाजार में इस प्रकार की एसी आयी है,जिसे कूलिंग फेन नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये एसी इतनी सस्ती है कि इसे कोई खरीद सकता है। इस एसी का निर्माण इसलिए किया गया है ​क्योंकि हर कोई ब्राण्डेड एयर कंडीसनर को खरीदने की हैसियत नहीं रख सकता है। इसे तैयार करने वाली कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 400 रू. रखी है। बाजार में आई ऐसी छोटी एसी, जो दूर भगाएगी गर्मी को

Share this story