Samachar Nama
×

अब पिज्ज़ा के खाली डिब्बे करेंगे पेड़ो की रक्षा, इसने मिलेगा खाद

जयपुर। आज कल के बच्चों को खाद्य सामग्री में पिज़्ज़ा और बर्गर ही पसंद है। लेकीन इसके खाने से कितन नुकसान होता है इससे वाकिफ होते हुये भी ये इनको खाते है। स्वास्थ्य को यह कुछ ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। लेकिन बात पर्यावरण करते है तो पिज़्ज़ा के खाली डिब्बे इसमें अपना एक अहम
अब पिज्ज़ा के खाली डिब्बे करेंगे पेड़ो की रक्षा, इसने मिलेगा खाद

जयपुर। आज कल के बच्चों को खाद्य सामग्री में पिज़्ज़ा और बर्गर ही पसंद है। लेकीन इसके खाने से कितन नुकसान होता है इससे वाकिफ होते हुये भी ये इनको खाते है। स्वास्थ्य को यह कुछ ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। लेकिन बात पर्यावरण करते है तो पिज़्ज़ा के खाली डिब्बे इसमें अपना एक अहम किरदार निभाते है। क्योंकी पिज़्ज़ा के बॉक्स कार्डबॉर्ड से निर्मित होते हैं और क्रीम से भी सने हुये होते हैं,अब पिज्ज़ा के खाली डिब्बे करेंगे पेड़ो की रक्षा, इसने मिलेगा खाद

इसलिये ये रिसाइकिल नहीं किये जा सकते हैं। लेकिन उत्तरी कैरोलिना कॉलेज के कुछ छात्रों ने ये कर दिखाया है। इन्होंने बताया की यह रिसाइकिलिंग के बजाय इसे कंपोजिटिंग प्रक्रिया से उपयोग किया जा सकता है। जो की हम कचरे से खाद बनाने के लिये करते हैं। इसको खाद में बदला जा सकता हैं। इन  लोगों ने सबसे पहले ही साल में 8700 पिज़्ज़ा बॉक्स एकत्रित किये गये। इसके लिये दो बड़े-बड़े डंपयार्ड बनाये।अब पिज्ज़ा के खाली डिब्बे करेंगे पेड़ो की रक्षा, इसने मिलेगा खाद

जिनमें कोई भी पिज़्ज़ा का खाली डिब्बा डाल सकता है। योजना की सफलता को देखते हुये इन डंपयार्ड की संख्या में बढोतरी की गई। तो इन्होंने खाद की जांच की और पाया कि इसे पौधों के लिये उपयोग में लाया जा सकता है। यह खाद भूमि की उर्वरता बढ़ाने में सहायक है। इससे रिसाइकिलिंग तो  होगी ही साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान होगा बल्कि इससे उसको फायदा होगा। ये एक सबसे बड़ा उदाहरण हो सकता है रिसाइकलिंग का तो हो जाओ शुरू।अब पिज्ज़ा के खाली डिब्बे करेंगे पेड़ो की रक्षा, इसने मिलेगा खाद

Share this story