Samachar Nama
×

अब 1700 में करायें अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन का बीमा

अब आप अपने फोन की स्क्रीन का बीमा करवा सकते हैं। भारत में यह सुविधा गो डिजिट जेनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance) नाम की कंपनी दे रही है। आपको बीमा कंम्पनी के लिए 1700 रूपये देने होंगें। फोन की स्क्रीन टूट जाती है। तो कंम्पनी आपको 12,000 रूपये का भुगतान करेगी।
अब 1700 में करायें अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन का बीमा

जयपुर। हम सभी अपने-अपने स्मार्टफोन्स को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन अनजाने में कभी—कभी हमारा फोन ​हमसे गिर जाता है और उसकी डिस्प्ले टूट जाती है। उसे नयी डलावाने के लिए हमें अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अब आप अपने फोन की स्क्रीन का बीमा करवा सकते हैं। भारत में यह सुविधा गो डिजिट जेनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance) नाम की कंपनी दे रही है। पहले यह सुविधा कंपनी द्वारा नये स्मार्टफोन के लिए ​दी जा रही थी लेकिन अब कंम्पनी पुराने स्मार्टफोन के लिए भी इंश्योरेंस की सुविधा पेश की है।

अब 1700 में करायें अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन का बीमाखास बात यह है कि यह कंपनी एक सॉफ्टवेयर के जरिए आपके फोन का रिमोट एक्सेस लेगी और बीमा का क्लेम भी ऑनलाइन ही मिलेगा। जब आप बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो कंम्पनी आपके फोन के डिस्प्ले को पहले चैक करेगी और देखगी की यह पहले से टूटी हुई ना हो। अब 1700 में करायें अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन का बीमाकंम्पनी द्वारा बीमा क्लेम की राशाी आॅनलाइन ही आपके लिए ट्रांसफर की जायेगी। आपके फोन की जानकरी के लिए कंम्पनी आपके फोन को एक सॉफ्टवेयर द्वारा रिमोर्ट ऐक्सेस करेगी। अपने सॉफ्टवेयर के जरिए कंपनी आपके फोन को बनाने वाली कंपनी, आईएमईआई नंबर और मॉडल संबंधी जानकारी पता करेगी। अब 1700 में करायें अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन का बीमा

आपके पुराने फोन की स्क्रीन के लिए इंश्योरेंस लेने के लिए आपको बीमा कंम्पनी के लिए 1700 रूपये देने होंगें। इसके बाद यदि आपके फोन की स्क्रीन टूट जाती है। तो कंम्पनी आपको 12,000 रूपये का भुगतान करेगी। और इन पैसों की मदद से आप अपनी स्क्रीन चेंज करवा सकतें हैं। या आप नया फोन भी खरीद सकतें हैं। वैसे जो लोग ज्यादा बजट वाला स्मार्टफोन अपने पास रखते हैं तो ये बीमा पॉलिशी उनके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।अब 1700 में करायें अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन का बीमा

अब आप अपने फोन की स्क्रीन का बीमा करवा सकते हैं। भारत में यह सुविधा गो डिजिट जेनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance) नाम की कंपनी दे रही है। आपको बीमा कंम्पनी के लिए 1700 रूपये देने होंगें। फोन की स्क्रीन टूट जाती है। तो कंम्पनी आपको 12,000 रूपये का भुगतान करेगी। अब 1700 में करायें अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन का बीमा

Share this story