Samachar Nama
×

खिलाड़ियो की बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड के ये सितारें,आप भी जानें

बॉलीवुड में जहां एक तरफ पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव, बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल,शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर और शूटर अभिनव बिन्द्रा की बायोपिक पर काम शुरु हो गया है तो वही अब खिला़डी दुती चंद,सायना नेहलवाल,सानिया मिर्जा,पीवी सिंधु और पंकज आडवाणी की बायोपिक की भी शुरुआत की जाएगी।इन फिल्मो में दीपिका,रणबीर कपूर,परिणिती,कंगना रानौत का नाम शामिल है।
खिलाड़ियो की बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड के ये सितारें,आप भी जानें

बॉलीवुड में बायोपिक चलन इन दिनों काफी चर्चा मे है।लगातार किसी ना किसी बायोपिक को लेकर बॉलीवुड गलियारा सुर्खियो में छाया रहता है।ऐसे में राजनीति दिग्गजो, खिलाड़ियो की बायोपिक के बारे में काफी रुझान देखने को मिल रहा है आज इसी सिलसिले में हम बात कर रहे है जिसमें हर कोई अपनी राय देकर किसी खिलाड़ी की बायोपिक में किस स्टार को रोल करना चाहिए बता सकता है।तो आइए बात करते है इस सिलसिले मेःखिलाड़ियो की बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड के ये सितारें,आप भी जानें

सायना नेहवाल- मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने खेल में हर कदम पर अपने आपको साबित किया है।आज हम बात कर रहे है सायना नेहलवाल की बायोपिक की जो कि शुरु हो चुकी है दरअसल पहले इस पिल्म में सायना के किरदार को श्रद्दा कपूर निभाने वाली थी लेकिन अब इसे परिणिती चोपड़ा निभा रही है फिल्म को अगले साल तक सिनेमाघरो में लाया जाएगा।खिलाड़ियो की बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड के ये सितारें,आप भी जानें

पंकज आडवाणी– स्नूकर और बिलियर्ड्स के विश्व विजेता पंकज आडवाणी के देश का नाम रोशन करने के बाद उनकी बायोपिक की चर्चा जोरों शोरो से गलियारो में है।जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होनें रणबीर कपूर का नाम लिया और कहा कि ‘मुझे पता है कि रणबीर कपूर की रुचि खेल में भी है। वह मुंबई के खार जिमखाना में खेलते थे। तो रणबीर कपूर जैसा कोई एक्टर मेरे किरदार को प्ले कर सकता है। वह बहुत ही इंटेंस एक्टर हैं। उनका अभिनय हम रॉकस्टार सरीखी फिल्मों में देख ही चुके हैं।’खिलाड़ियो की बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड के ये सितारें,आप भी जानें

पीवी सिंधू– विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पीवी सिंधू की बायोपिक पर उनकी इस ऐतिहासिक सफलता के बाद बायोपक बनने को लेकर काफी चर्चा की जा रही है।जिसके लिए दीपिका पादुकोण का नाम लिया जा रहा है।जब इस बारे में जब पीवी से पूछा गया तो उन्होनें कहा कि अगर उनपर बॉयोपिक बनती हैं तो वह चाहेंगी की दीपिका पादुकोण उनका रोल प्ले करें। उन्होंने कहा कि दीपिका फिल्म में बैडमिंटन भी अच्छा खेल लेंगी। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं और वह खुद भी नेशनल लेवल तक खेल चुकी हैं।खिलाड़ियो की बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड के ये सितारें,आप भी जानें

दुती चंद- दो एशियन गेम्स सिल्वर मेडल हासिल करने वाली एथलीट दुती चंद पर कई फिल्ममेकर्स फिल्म बनाना चाहते है।इस बारे में जब दुती चंद से पूछा गया तो उन्होनें कहा कि अनिल कपूर और फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने उन्हें बायोपिक के राइट्स के लिए अप्रोच किया था। दुती चंद ने बताया, प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘मैरी कॉम’ में बहुत अच्छा काम किया। वैसे मुझे नहीं पता कि अपनी बायोपिक करने के लिए किसे सलेक्ट करना चाहिए। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि कंगना रनौत मुझे स्क्रीन पर पेश कर सकती हैं। एक्ट्रेस के तौर पर वह मुझे पसंद हैं।’खिलाड़ियो की बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड के ये सितारें,आप भी जानें

सानिया मिर्जा– ग्रैंड स्लैम (डबल) का खिताब अपने नाम कर चुकी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की  बायोपिक को लेकर तो हमेशा से ही खबरें आती रही है।फिल्म के राइट्स रॉनू स्क्रूवाल खरीद चुके है तो वही इस फिल्म में परिणिती चोपड़ा सानिया मिर्जा का किरदार निभा सकती है।खिलाड़ियो की बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड के ये सितारें,आप भी जानें

कपिल देव– देश को पहला क्रिक्रेट विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव की बायोपिक में रणवीर सिंह मुख्य किरदार प्ले कर रहे है।फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है जिसे कबीर खान ने डायरेक्ट का है।ये फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी।खिलाड़ियो की बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड के ये सितारें,आप भी जानें

बॉलीवुड में जहां एक तरफ पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव, बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल,शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर और शूटर अभिनव बिन्द्रा की बायोपिक पर काम शुरु हो गया है तो वही अब खिला़डी दुती चंद,सायना नेहलवाल,सानिया मिर्जा,पीवी सिंधु और पंकज आडवाणी की बायोपिक की भी शुरुआत की जाएगी।इन फिल्मो में दीपिका,रणबीर कपूर,परिणिती,कंगना रानौत का नाम शामिल है। खिलाड़ियो की बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड के ये सितारें,आप भी जानें

Share this story