Samachar Nama
×

क्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है उन क्रिक्रेटर्स के बारे में जिन्होनें क्रिक्रेट की पीच के साथ ही सिनेमाघरो में भी अपना जादू चलाया।जी हां ये क्रिक्रेटर्स एक अच्छे प्लेयर होने के साथ ही एक्टिंग को लेकर भी जाने जाते है जो कि है Yuvraj Singh,Sunil Gavaskar,Ajay Jadeja,Vinod Kambli,Kapil Dev,Syed Kirman,Sandeep Patil,Salil Ankola,Yograj Singh।
क्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान

क्रिक्रेट और बॉलीवुड का हमेशा से ही गहरा संबंध रहा है हर कोई क्रिक्रेटर बॉलीवुड के सितारें से खास संबंध रखथता है तो वही ये दोनों ही दुनिया की नामी इंडस्ट्री में शुमार है।आज जहां सिनेमाघरो में क्रिक्रेटर्स की बायोपिक के जरिए उनकी जर्नी सिनेमाघरो में दिखाई जा रही है तो वही दूसरी तरफ क्रिक्रेटर्स भी रंगमंच पर अपना टैलेंट दिखाने से पीछे नहीं रहते है।पिछले दिनों ही मशहूर क्रिक्रेटर हरभजन और युवराज सिंह के डेब्यू को लेकर खबरे सामने आई थी तो वही अब आज हम बात कर रहे है उन क्रिक्रेटर्स के बारे में जो कि इससे पहले फिल्मों में एक्टिंग के तौर पर नजर आ चुके है।जी हां इन प्लेयर्स ने क्रिक्रेट की पीच के साथ ही सिनेमाघरो में भी अपना टैलेंट दिखाया है तो आइए बात करते है इन क्रिक्रेटर्स के बारे मेःक्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान

Yuvraj Singh: 2008 की एनिमेटेड फिल्म जंबो में सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपनी आवाज दी थी जो कि उनकी पहली फिल्म थी।हालांकि अभी तक युवराज ने एक्टिंग के तौर पर अपना डेब्यू नहीं किया है लेकिन खबरों की मानें तो वो असम के एक प्रोड्क्शन हाउस से अपनी पत्नी और भाई के साथ एक्टिंग में डेब्यू करने वाले है।जिसकी तैयारियां शुरु हो चुकी है वही ये एक बेव सीरिज है जिसमें उनकी मां भी सहयोग करेंगी।हालांकि इससे पहले 11 साल की उम्र में युवी एक पंजाबी फिल्म में कैमियो भी किया था।लेकिन उस समय वो जाने नहीं जाते थे।क्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान

Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिक्रेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे सफल और दिग्गज बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर को इस लिस्ट में भला कोई कैसे भूल सकता है।एक मशहूर क्रिक्रेटर होने के साथ ही उन्होंने एक मराठी फिल्म में भी भूमिका निभाई है खास बात ये है कि वो इस दौरान भी क्रिक्रेट खेल रहे थे।जिनका सलेक्शन राष्ट्रीय टीम के तौर पर हो चुका था ऐसे में सुनील ने अपना एक्टिंग करियर भी सक्रिय रखा।उनकी पहली फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई “सावली प्रेमची” थी।क्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान

Ajay Jadeja: पूर्व क्रिकेटर एक अच्छे क्षेत्ररक्षक और एक उपयोगी बल्लेबाज के रुप में मशहूर अजय जडेजा ने भले ही मैच फिक्सिंग कांड ने उनके करियर पर विराम लगा दिया हो लेकिन खास बात ये है कि साल 2003 में उन्होनें फिल्म “खेल” में अभिनय करने में अपना करियर आजमाया।हालांकि फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी लेकिन बाद में अजय को क्रिक्रेट में वापसी मिली इस बार वो एक क्रिक्रेटर के तौर पर नहीं बल्कि कमेंटर के तौर पर अपनी भूमिका निभाते नजर आए।क्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान
Vinod Kambli: विनोद कांबली एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जो भारत के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाज के साथ-साथ मुंबई और बोलैंड, दक्षिण अफ्रीका के लिए भी खेल चुके है।इतना ही नहीं विनोद अपने जन्मदिन पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में शतक बनाने वाले पहले व्यक्ति हैं।हालांकि एक उम्दा क्रिक्रेटर होने के साथ ही उनमें काफी कमियां भी थी उनके अनुशासन में कमी के कारण उनके क्रिक्रेट करियर पर काफी असर पड़ा था बाद में उन्होनें  एक्टिंग करियर को चुना और साल 2000 में सुनील शेट्टी के साथ “आंठ” नामक एक फिल्म में काम किया जो कि बुरी तरह से फ्लॉप फिल्म रही।क्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान
Kapil Dev: कपिल देव राम लाल निखंज एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। वह एक तेज गेंदबाज और मध्यम क्रम के बल्लेबाज थे। भारत को पहली बार विश्व कप दिलाने वाले पहले कप्तान कपिल देव ही है।जिन्हें खेल खेलने के लिए सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है।इसके साथ ही उन्हें क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान कप्तानों में से भी एक माना जाता है।आपको बता दें कि इस फील्ड में महारथ हासिल करने के बाद विश्व कप जीतने के बाद, कपिल देव ने बॉलीवुड की और अपना रुख किया और वो बॉलीवुड की “इकबाल”, “मुझसे शादी करोगे” और “स्टम्प्ड” जैसी फिल्मों में नजर आए।हालांकि इसमें उनकी भूमिका कुछ देर के लिए थी लेकिन उन्होनें इन्ही फिल्मों में काफी कमाल कर दिया।क्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान

Syed Kirmani- सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी ने भारत और कर्नाटक के लिए विकेट-कीपर के रूप में क्रिकेट खेला।वही साल 2016 में उन्हें भारत में क्रिकेट के लिए कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था भारतीय क्रिक्रेट टीम के मशहूर बल्लेबाजों में से एक किरमानी ने साल 1985 में “कभी अजनबी” नामक फिल्म में अभिनय किया था हालांकि उनका फिल्मी करियर ज्यादा समय के लिए नहीं था।क्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान

Sandeep Patil: इस लिस्ट में शामिल संदीप मधुसूदन पाटिल एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वही भारतीय राष्ट्रीय आयु वर्ग के क्रिकेट प्रबंधक और केन्या के पूर्व राष्ट्रीय टीम के कोच हैं।आपको बता दे जिस फिल्म से सयैद किरमानी ने अपना डेब्यू किया था उसी फिल्म में संदीप पाटिल भी नजर आए थे।फिल्म में दो क्रिक्रेटरों के आने से काफी चर्चा हो रही थी ऐसे में फिल्म को हिट माना जा रहा था लेकिन अफसोस इस दौरान फिल्म ने कोई कमाल नहीं दिखाया।क्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान

Yograj Singh: योगराज सिंह भुंडेल एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज के रूप में भारत के लिए केवल 1 टेस्ट और 6 एकदिवसीय मैच खेले थे।उनके बेटे युवराज भी क्रिक्रेट की दुनिया में ही अपना करियर बनाने में सफल रहे।आपको बता दें कि योगराज ने अपने क्रिक्रेट करियर खत्म होने के बाद 30 पंजाबी फिल्मो में काम किया था इसके अलावा वो फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग में भी कोच की भूमिका निभा चुके है।जिन्हें काफी पसंद किया गया है।क्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है उन क्रिक्रेटर्स के बारे में जिन्होनें क्रिक्रेट की पीच के साथ ही सिनेमाघरो में भी अपना जादू चलाया।जी हां ये क्रिक्रेटर्स एक अच्छे प्लेयर होने के साथ ही एक्टिंग को लेकर भी जाने जाते है जो कि है Yuvraj Singh,Sunil Gavaskar,Ajay Jadeja,Vinod Kambli,Kapil Dev,Syed Kirman,Sandeep Patil,Salil Ankola,Yograj Singh। क्रिक्रटर्स वो जिन्होनें एक्टिंग में भी बनाई दमदार पहचान

Share this story