Samachar Nama
×

सिर्फ मच्छर ही नही बारिश में इन कीड़ों से भी बचाव है बहुत जरूरी

कूड़े-कचरे के डिब्बे को ढक कर रखें। जहां मक्खी-मच्छर होते हैं, वहां डीडीटी का छिड़काव करवाते रहना चाहिए।मच्छरों से बचने के लिए छोटी सी प्याज पर लोबान का तेल लगा कर कमरे में लटका दें।मच्छर भगाने की क्वाइल या मैट का इस्तेमाल करें। रात में मच्छरदानी लगा कर सोएं। दरवाजे और खिड़की शाम को बंद रखें।
सिर्फ मच्छर ही नही बारिश में इन कीड़ों से भी बचाव है बहुत जरूरी

जयपुर । बारिश का मौसम हो और बात कीड़ो और मच्छरों की ना हो यह कैसे हो सकता है । बारिश के समय में मच्छरों की हालत यह हो जाती है कैब यह जीना मुहाल कर देते हाइन और कहीं हम बीमार ना हो जाये इसलिए लोगों के दिमाग में इनको मारने का फ़्दितुर चढ़ा रहता है । सिर्फ मच्छर ही नही बारिश में इन कीड़ों से भी बचाव है बहुत जरूरी
पर लोग यह भूल जाते हैं की सिर्फ मच्छर ही नही और भी कई सारे कीड़े हैं जो की हमारी जान की आफत बनने का काम करते हैं और उईंको मारना भगाना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है । जैसे की चींटियाँ , दीमक , मक्खियाँ बारीक मच्छर इत्यादी । सिर्फ मच्छर ही नही बारिश में इन कीड़ों से भी बचाव है बहुत जरूरी
कूड़े-कचरे के डिब्बे को ढक कर रखें। जहां मक्खी-मच्छर होते हैं, वहां डीडीटी का छिड़काव करवाते रहना चाहिए।
मच्छरों से बचने के लिए छोटी सी प्याज पर लोबान का तेल लगा कर कमरे में लटका दें।
मच्छर भगाने की क्वाइल या मैट का इस्तेमाल करें। रात में मच्छरदानी लगा कर सोएं। दरवाजे और खिड़की शाम को बंद रखें।सिर्फ मच्छर ही नही बारिश में इन कीड़ों से भी बचाव है बहुत जरूरी
जहां पर चींटियां हों, वहां लक्ष्मण रेखा वाली स्टिक्स से तुरंत गोल घेरा बना दें, चींटियां मर जाएंगी।चींटियों के बिलों पर ध्यान दें, उन पर क्रेजी लाइन का पाउडर डालें या सीमेंट से छेद बंद कर दें।बोरेक्स पाउडर में हल्दी मिलाकर चींटियों के निकलने वाली जगह पर डालने से भी फायदा होता है । सिर्फ मच्छर ही नही बारिश में इन कीड़ों से भी बचाव है बहुत जरूरी
सिंक व वॉशबेसिन की नालियों पर 2-3 फिनाइल की गोलियां डाल दें। इससे कॉक्रोच नहीं आएंगे।मिक्सी की मोटर के अंदर पेच खोल कर एक नैफ्थलिन की गोली डाल दें।
लकड़ी की अलमारियों में दीमक लग गई हो या सीलन आ गई हो तो एक डिब्बा चूना छिड़क दें। दीमक नहीं लगेगी और सीलन चूना सोख लेगी।

कूड़े-कचरे के डिब्बे को ढक कर रखें। जहां मक्खी-मच्छर होते हैं, वहां डीडीटी का छिड़काव करवाते रहना चाहिए।मच्छरों से बचने के लिए छोटी सी प्याज पर लोबान का तेल लगा कर कमरे में लटका दें।मच्छर भगाने की क्वाइल या मैट का इस्तेमाल करें। रात में मच्छरदानी लगा कर सोएं। दरवाजे और खिड़की शाम को बंद रखें। सिर्फ मच्छर ही नही बारिश में इन कीड़ों से भी बचाव है बहुत जरूरी

Share this story