Samachar Nama
×

वायु प्रदुषण में सहभागिता निभा रही है ये ४ सबसे जहरीली गैसे

प्रदूषण में धूल मिट्टी ही नही बल्कि प्रदूषित गैसों का भी उतना ही योगदान होता है जितना की बाकी हवाओं का । लोगों के मन में ये भ्रम है की मात्र कार्बन डाई ऑक्साइड ही हमारे शरीर के लिए नुकसानदायी है और यही ही हवा में बढ़ रही है जबकि वायु प्रदुषण में मुख्या भूमिका ये जहरीली गैसे निभा रही है। जो हैं :- सल्फरडाईऑक्साइड , कार्बनमोनोऑक्साइड , नाइट्रोजन ऑक्साइड।
वायु प्रदुषण में सहभागिता निभा रही है ये ४ सबसे जहरीली गैसे

 

जयपुर । प्रदूषण है की कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है । हालत यह हो गई है की घर से निकलने से पहले हमको कम से कम 3 बार सोचना पड़ रहा है की जाना जरूरी ना हो तो हम इसको टाल ही दें । पर यह भी किस हद तक मुमकिन हो सकता है । लोगों को ऐसा लगता है की प्रदूषण का क्या है धूल मिट्टी ही तो है साफ हो जाएगी । पर आपको शायद इस बात को जानकार अपनी और अपनों  की चिंता और भी बढ़ सकती है की ये हवा 4 तरह की गंभीर जहरीली गैस लिए हुए हैं ।वायु प्रदुषण में सहभागिता निभा रही है ये ४ सबसे जहरीली गैसे

प्रदूषण में सिर्र्फ़ धूल मिट्टी ही नही बल्कि प्रदूषित गैसों का भी उतना ही  योगदान होता  है जितना की बाकी हवाओं का । लोगों के मन में ये भ्रम है की मात्र कार्बन डाई  ऑक्साइड ही हमारे शरीर के लिए नुकसान दाई है और यही ही हवा में फैल रहा है । पर ऐसा नहीं है । और भी कुछ गैसे हैं जो हमारे लिए परेशानी का कारण बन रही इतना ही नही यह जानलेवा साबित भी हो रही हैं ।वायु प्रदुषण में सहभागिता निभा रही है ये ४ सबसे जहरीली गैसे

नाइट्रोजन ऑक्साइड : ये तीव्र प्रतिक्रियाशील गैसों का समूह है, जिसमें नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड  घुली होती है।
असर : प्रतिरोधक क्षमता में कमी, त्वचा के कैंसर का खतरा
कार्बन मोनोऑक्साइड : यह रंगहीन और गंधहीन गैस है और वाहन के ईंधन से पैदा होती है। इससे वातावरण की दृश्यता घटती है।
असर : सुनने की क्षमता में कमी, सिर व सीने में दर्द की शिकायत होने के साथ साथ सांस में परेशानी करती है ।
सल्फर डाईऑक्साइड : यह ऐसी गैस है जो पानी में घुलकर अम्ल बनाती है।वायु प्रदुषण में सहभागिता निभा रही है ये ४ सबसे जहरीली गैसे
असर : सांस उखड़ना, अस्थमा जैसी परेशानियों का कारण बनती है ।
ओजोन : यह वातावरण में मौजूद गैसों के सूर्य से प्रतिक्रिया करने पर पैदा होती है।
 असर : आंखों में पानी आना, खराश , आँखों की बीमारियाँ गले वह इन्फेक्शन समबन्धि परेशानियाँ होना इसका कारक बन रही है ।

वायु प्रदुषण में सहभागिता निभा रही है ये ४ सबसे जहरीली गैसे

 

प्रदूषण में धूल मिट्टी ही नही बल्कि प्रदूषित गैसों का भी उतना ही  योगदान होता  है जितना की बाकी हवाओं का । लोगों के मन में ये भ्रम है की मात्र कार्बन डाई  ऑक्साइड ही हमारे शरीर के लिए नुकसानदायी है और यही ही हवा में बढ़ रही है जबकि वायु प्रदुषण में मुख्या भूमिका ये जहरीली गैसे निभा रही है। जो हैं :- सल्फरडाईऑक्साइड , कार्बनमोनोऑक्साइड , नाइट्रोजन ऑक्साइड। वायु प्रदुषण में सहभागिता निभा रही है ये ४ सबसे जहरीली गैसे

Share this story