Samachar Nama
×

खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है उन सितारो के बारे में जिनसे कि आज की तारीख में खान सितारों के ना होते हुए भी इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन लाने की उम्मीदें की जा सकती है ये सितारें है अजय देवगन,अक्षय कुमार,ऋतिक रोशन,रणवीर सिंह,रणबीर कपूर,शाहिद कपूर,वरुण धवन,सैफ अली खान,जॉन अब्राहम,संजय दत्त।
खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

बॉलीवुड के गलियारो में जब भी टॉप सितारों की बात आती है तो सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान का नाम सामने आता है हालांकि इसके बाद ही बाकि के सितारों का नाम सामने आता है लेकिन आज हम उन्ही सितारों की बात कर रहे है जिन्हें भले ही इन सितारो से कम आंका गया हो लेकिन बॉक्स ऑफिस की पक्की दावेदारी पर इनका सिक्का हमेशा कायम रहा है।इतना ही  नहीं  सितारों ने खान्स के आस-पास ही अपना करियर शुरु कर अपनी पहचान बना ली थी लेकिन इसके बावजूद इन्हे वो मुकाम नहीं हासिल हो पाया है लेकिन अब जब इन सितारों की फिल्मों पर कलंक लग रहा है तो ये सितारें भी बढ़-चढ़ कर इंडस्ट्री में जीत हासिल कर रहे है और ऐसा कोई मौका नहीं जाने दे रहे जो कि इनकी सालों की मेहनत को पूरा करने में कामियाब होती है।आज हम उन्ही सितारों के बारे मे बात कर रहे है जो कि इन खान सितारों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की हैसियत रखते है तो आइए नजर डालते है इनके रिपोर्ट कार्ड की ओरःखान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

अजय देवगनः बॉलीवुड के सिंघम कहलाने वाले अजय देवगन के फिल्मी करियर को 30 साल पूरे हो चुके है हाल ही में उनकी 100वीं फिल्म तानाजी रिलीज हुई जिसने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर जान डाल दी।उनकी अब तक के कलेक्शन की बात करें तो उनकी 9 फिल्मों ने करीब 100 करोड़ का बिजनेस किया है तो वही उनकी 4 फिल्मों ने 200 करोड़ का बिजनेस किया है।इसके बाद अजय लागातार फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है।खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

अक्षय कुमारः बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार ने अपने 29 साल के करियर में 132 करीब फिल्में की है जिसमें से 11 फिल्मों ने 100 करोड़ के पार बिजनेस किया तो वही उनकी 6 फिल्में अभी तक 200 करोड़ का बिजनेस चुकी है।इसके अलावा अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो सितारें है जिनकी हर साल करीब 4 फिल्में रिलीज होती है।ऐसे में उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ही फिल्मों में सक्रियता भी अपरमपार है।खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

ऋतिक रोशनः साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से अपना करियर शुरु करने वाले ऋतिक ने अभी तक के करियर में यूं तो 40 फिल्में भी नहीं की है लेकिन इस दौरान उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्मों में काफी अच्छा रहा है।ऋतिक ने बॉक्स ऑफिस को 4 फिल्में 100 करोड़ की,2 फिल्में 200 करोड़ की और 3 फिल्मों में 300 करोड़ का बिजनेस किया है।उनकी आखिरी फिल्म वॉर ने काफी चर्चा बिखेरी थी।खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

रणवीर सिंहः साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर सिंह ने अपने 10 साल के करियर में अपनी खास पहचान बनाई है उन्होनें संजय लीला भंसाली के साथ अपनी फिल्मों में काफी अच्छा बिजनेस किया है और बॉक्स ऑफिस पर राज किया है।रणवीर की अभी तक 18 फिल्में रिलीज हो चुकी है जिसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो उनकी 3 फिल्में 100 करोड़ की,2 फिल्में 200 करोड़ की और 3 फिल्मों में 300 करोड़ का बिजनेस किया है।खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

रणबीर कपूरःसाल 2007 से फिल्म सांवरिया से अपने करियर की शुरु करने वाले रणबीर अपनी पहली फिल्म से ही हिट की कगार पर पहुंच गये थे रणबीर के अब तक के करियर के कलेक्शन की बात करे तो उन्होनें अपनी 23 फिल्मों में बॉक्स ऑफिस को 3 फिल्में 100 करोड़ की 3 फिल्मों में 300 करोड़ का बिजनेस किया है।खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

शाहिद कपूरः साल 2003 में फिल्म इश्क-विश्क से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहिद कपूर ने अबी तक करीब 33 फिल्मों में काम किया है ऐसे में उनकी पिछले साल ही रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह सुपरहिट साबित हुई थी।इनके बॉक्स ऑफिस में 4 फिल्में 100 करोड़ की,2 फिल्में 200 करोड़ की और 3 फिल्मों में 300 करोड़ का बिजनेस किया है।खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

वरुण धवनः बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपना सिक्का चलाने वाले वरुण धवन ने अभी तक सिर्प 13 फिल्मों में काम किया है उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर साल 2012 में रिलीज हुई थी वही वरुण इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर है जिनकी फिल्म ऑक्टूबर के अलावा हर किसी फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।उनकी बॉक्स ऑफिस को 3 फिल्में 100 करोड़ की,2 फिल्में 200 करोड़ की और 3 फिल्मों में 300 करोड़ का बिजनेस किया है।खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

सैफ अली खानः साल 1993 में फिल्म परंपरा से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सैफ अली खान ने करीब 60 फिल्मों में काम किया है जिसमें उनकी परिणिता,ओंमकारा जैसी बेस्ट फिल्में रही है उनके बॉक्स ऑफिस को 3 फिल्में 100 करोड़ की,2 फिल्में 200 करोड़ का बिजनेस किया है।खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

जॉन अब्राहमः बॉलीवुड में अब लगातार देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाले एक्टर ज़ॉन ने अपने करियर में करीब 52 फिल्में की हो होगी जिसमें उन्होनें बॉक्स ऑफिस को 4 फिल्में 100 करोड़ का बिजनेस किया है।खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

फरहान अख्तरः फिल्म दिल चाहता है में डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले फरहान ना सिर्फ फिल्मों को डायरेक्टर और प्रोड्यूस करते है बल्कि वो अभिनय में भी अच्छा नाम कमा चुके है फरहान की 7 फिल्मों ने 100 से ज्यादा का बिजनेस किया है।खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है उन सितारो के बारे में जिनसे कि आज की तारीख में खान सितारों के ना होते हुए भी इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन लाने की उम्मीदें की जा सकती है ये सितारें है अजय देवगन,अक्षय कुमार,ऋतिक रोशन,रणवीर सिंह,रणबीर कपूर,शाहिद कपूर,वरुण धवन,सैफ अली खान,जॉन अब्राहम,संजय दत्त। खान सितारें ही नहीं BO की पक्की दावेदारी में शामिल है ये सितारें

Share this story